गर्मी में पानी की किल्लत दूर करने के लिए झारखंड के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया ये निर्देश
Jharkhand News: झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खराब पड़े चापानलों की मरम्मत मिशन मोड में शुरू कराई जाए, साथ ही अधूरी पड़ी जलापूर्ति योजनाओं का समय से निर्माण पूर्ण हो सके.
Jharkhand News: झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि गर्मी के मौसम में राज्य के लोगों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारंभ किया जाए. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि मिशन मोड में चापाकलों की मरम्मत करें. शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी.
शिकायत मिली, तो होगी कार्रवाई
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खराब पड़े चापानलों की मरम्मत मिशन मोड में शुरू कराई जाए, साथ ही अधूरी पड़ी जलापूर्ति योजनाओं का समय से निर्माण पूर्ण हो सके. इसके लिए संवेदकों के साथ सामंजस्य स्थापित कर त्वरित गति से काम सुनिश्चित किया जाए. बैठक में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी को निर्देश दिया कि गर्मी में पूरे राज्य में कहीं भी पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए. अभियन्ताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में राज्य के किसी भी भाग में पानी की किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए. यदि काई शिकायत किसी भी माध्यम से मुझे मिलती है, तो इसके लिये संबंधित कनीय अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, कार्यपालक अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियंता जिम्मेवार होंगे एवं दोषी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
पानी की नहीं हो किल्लत
मंत्री ने कहा कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर चापाकल मरम्मत कार्य शुरू कर आपूर्ति सुनिश्चित किया जाये तथा मरम्मत वाहन पर चापाकल मरम्मत वाहन एवं मोबाइल नंबर लिखवाने का निर्देश दिया. मंत्री ने अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित चापाकलों की साधारण मरम्मत एवं सड़े राइजर पाइप को बदलकर चापाकलों को दुरूस्त रखें ताकि गर्मी में आमजनों को पेयजल की किल्लत ना हो. मंत्री ने होली के अवसर पर क्षमता से अधिक निर्बाध जलापूर्ति का निर्देश दिया. इसके अलावा मंत्री ने विभाग के सभी अधिकारियों तथा अभियन्ताओं को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यां को ससमय पूरा करने को कहा है.
Also Read: झारखंड में नाबालिग से 7 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक आरोपी फरार
नल से पहुंचाना है जल
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2024 तक झारखंड के 59 लाख 23 हजार हाउस होल्ड तक नल से जल पहुंचाना है. इसलिए तीव्र गति से योजनाओं को संपन्न करायें. संवेदकों से समन्वय बनाकर ससमय कार्य पूर्ण करायें. वैसे संवेदकों जिनका कार्य अवधि विस्तार के बाद भी संतोषजनक नहीं है, उन्हें अविलम्ब अंतिम स्मार पत्र देकर दंडित करें. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विभागीय सचिव को धनबाद जिलान्तर्गत निरसा उत्तर और निरसा दक्षिण बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना में हो रहे विलम्ब के कारण संबंधित एजेन्सी को टर्मिनेट कर नये सिरे से कार्य आरम्भ के लिए निविदा प्रकाशित करने का निर्देश दिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra