सुभाषनगर काॅलोनी में 10 दिनों से पेयजलापूर्ति ठप
कॉलोनीवासियों ने आंदोलन करने का लिया निर्णय
प्रतिनिधि, डकरा : सुभाषनगर कॉलोनी में पिछले 10 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. कॉलोनी के लोग बारिश का पानी जमा कर दैनिक जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. कॉलोनी में रहनेवाले श्रमिक नेता गोविंद महतो ने बताया कि जब भी विभागीय लोगों से बात की जाती है, तब पानी नहीं चलने का जिम्मेदार असैनिक विभाग के लोग इएंडएम विभाग को बताते हैं. इएंडएम विभाग के लोग असैनिक विभाग को जिम्मेदार बताते हैं. दोनों विभाग एक-दूसरे में कमियों को दिखाकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. कॉलोनीवासियों ने विवश होकर 12 सितंबर गुरुवार को सुबह छह बजे से चूरी कोयला खदान का काम बंद कराने का निर्णय लिये हैं. इसके बारे में जब चूरी के खान प्रबंधक से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि बंद करना है तो सुबह 10 बजे के बाद करायें, ताकि हम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि सुभाषनगर काॅलोनी की व्यवस्था चूरी परियोजना करती है. परियोजना के अधिकारियों की लापरवाही से कॉलोनी के लोगों को बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही है. इधर बुधवार देर शाम को शिव मंदिर में लोगों ने बैठक कर गुरुवार को सुबह से सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. विभागीय लोगों से जब पूछा गया तो बताया गया कि पंप ब्रेकडाउन था. उसे ठीक कर लिया गया है. रात से पानी सप्लाई शुरू हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है