रंगदारी देने का विरोध करने पर वाहन चालक पर हमला, केस दर्ज
सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ के पास जब वाहन चालक महेश यादव ने रंगदारी देने का विरोध किया, तब उस पर जानलेवा हमला किया गया. उसकी जेब से 12 हजार रुपये और मोबाइल भी निकाल लिये गये.
रांची. सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ के पास जब वाहन चालक महेश यादव ने रंगदारी देने का विरोध किया, तब उस पर जानलेवा हमला किया गया. उसकी जेब से 12 हजार रुपये और मोबाइल भी निकाल लिये गये. चालक कोडरमा का रहनेवाला है.घटना को लेकर महेश यादव ने धीरण कुमार नामक व्यक्ति पर सदर थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस जांच कर रही है. महेश यादव के अनुसार, वह अपने वाहन को ओवरब्रिज से लेकर बूटी मोड़ पहुंचा था और गाड़ी खड़ी कर पैसेंजर बैठा रहा था. इसी दौरान आरोपी युवक गाड़ी में चढ़ गया और जबरन पैसे मांगने लगा. यह कहते हुए कि अगर पैसेंजर को बैठाना है, तो इस गाड़ी के लिए रंगदारी के रूप में रोज 500 रुपये देने होंगे. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. लेकिन जब चालक ने इसका विरोध किया, तो उस पर जानलेवा हमला किया. बाद में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और चालक को साथ ले जाकर उसका इलाज कराया.