सोनाहातू में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
सोनाहातू थाना क्षेत्र के जींतू पंचायत के मिटकु टोली के पास रविवार की सुबह पांच बजे बालू लदा एक ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक सत्यनारायण सिंह मुंडा (22) की मौत हो गयी.
रांची. सोनाहातू थाना क्षेत्र के जींतू पंचायत के मिटकु टोली के पास रविवार की सुबह पांच बजे बालू लदा एक ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चालक सत्यनारायण सिंह मुंडा (22) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर सोनाहातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर पर बालू लाद चालक तेजी से जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और पलटने से चालक उसमें दब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वह सोनाहातू थाना क्षेत्र के गोमियाडीह गांव का रहनेवाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है