सब्जी कारोबारी के चालक ने तैयार की थी शिवम बस में डकैती की योजना

एसएसपी ने बताया कि कोलकाता से रांची आ रही शिवम बस में सवार तीन सब्जी व्यापारियों (मैसेंजर) से चलती बस के अन्दर चार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार एवं चाकू के बल पर मारपीट एवं जख्मी करते हुए दशम फॉल थाना अंतर्गत नवाडीह के पास कुल 18 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2024 3:58 AM

रांची : दशम फॉल थाना क्षेत्र के नवाडीह में 16 जनवरी को शिवम बस में सब्जी काराेबारियों से हुई 18 लाख रुपये के लूट मामले का रांची पुलिस ने कर लिया है. मामले में सब्जी काराेबारी के चालक इफ्तेखार आलम उर्फ रॉबर्ट (इटकी), शहजान अंसारी (लोहरदगा), शमीम अंसारी (सिसई, गुमला), जबीउल्लाह मियां उर्फ जबीउल्लाह (नरकोपी) काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11.61 लाख रुपये, एक कट्टा, 18 कारतूस, चाकू, एक हथौड़ा एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जबकि इस मामले के चार अपराधी अभी भी फरार हैं. डकैती की इस योजना का मास्टरमाइंड इफ्तेखार आलम उर्फ रॉबर्ट है. अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है. इनमें से अधिकतर का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. मौके पर ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो व एसआइटी में शामिल पदाधिकारी भी माैजूद थे.

क्या था मामला

एसएसपी ने बताया कि कोलकाता से रांची आ रही शिवम बस में सवार तीन सब्जी व्यापारियों (मैसेंजर) से चलती बस के अन्दर चार अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार एवं चाकू के बल पर मारपीट एवं जख्मी करते हुए दशम फॉल थाना अंतर्गत नवाडीह के पास कुल 18 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद उक्त अपराधी बस में फायर करते हुए जंगल तरफ भाग गये थे. इस संबंध में एक सब्जी व्यापारी तौफीक आलम (इटकी) बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले में स्पेशल एसआइटी गठन किया गया था. मानवीय व तकनीकी इनपुट के आधार पर मामले का खुलासा किया गया. हालांकि डकैती के समय 25 लाख लूट की बात सामने आयी थी.

मास्टरमाइंड ने बताया, कैसे दिया घटना को अंजाम

एसएसपी के अनुसार मास्टरमाइंड राॅबर्ट ने पुलिस को बताया कि 14 जनवरी को आरोपी शहजान अंसारी और इफ्तेखार उर्फ रॉबर्ट तीनों सब्जी व्यापारियों के पीछे दूसरी बस से कोलकाता गये. उसके बाद 15 जनवरी की रात नौ बजे तीनों कारोबारी रांची आनेवाली शिवम बस में पैसा लेकर बैठे. इफ्तेखार उर्फ रॉबर्ट ने व्यापारियों की पहचान शहजान अंसारी को करा दी. इसके बाद अपराधी शहजान अंसारी उसी शिवम बस में कोलकाता के बाबूघाट गोलचक्कर के पास जाकर बैठ गया. जबकि इफ्तेखार उर्फ रॉबर्ट उसके पीछे बाबा बस में सवार हुआ. बाबा बस जब सुबह में तमाड़ पहुंची, तब रॉबर्ट बस से उतर गया और दूसरी गाड़ी से रांची चला गया. वहीं इटकी का जबीउल्लाह, सिसई गुमला का शमीम अंसारी तथा अन्य चार अपराधी पिकअप वैन से रातू के हाजी चौक से हथियार के साथ सुबह करीब चार बजे बुंडू पहुंचे. जब 16 जनवरी की सुबह करीब 5:30 बजे जब शिवम बस बुंडू ओवरब्रिज के पास यात्री को बैठाने के लिए रुकी, तो शमीम अंसारी एवं अन्य दो अपराधी भी हथियार के साथ सामान्य यात्री की तरह शिवम बस में चढ़ गये. इसके बाद जैसे ही बस बुंडू टोल पार किया, तो बस में सवार अपराधी शहजान अंसारी, शमीम अंसारी एवं अन्य दो अपराधियों ने हथियार के बल पर तीनों सब्जी कारोबारियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान विरोध करने पर एक अपराधी ने चाकू से सब्जी कारोबारी मो सईद के पैर पर वार कर दिया, जिससे वे जख्मी हो गये. वहीं दूसरे अपराधियों ने बस के चालक और खलासी को देशी कट्टा के बट से सिर में मारकर जख्मी कर दिया तथा दहशत फैलाने के लिए कट्टा से एक राउंड फायर भी किया. लूटपाट करने के बाद सभी चारों अपराधी पैसा लेकर बस से उतरकर जंगल की तरफ भाग गये. कुछ देर बाद जबीउलाह एवं अन्य दो अपराधी पिकअप वैन लेकर घटनास्थल से कुछ दूर पहुंचे. इसके बाद लूटपाट करने वाले सभी अपराधी उस में बैठकर रांची की तरफ भाग गये. रांची पहुंचने के बाद सभी अपराधियों ने पैसे को आपस में बांट लिया था.

Also Read: सीजीएल परीक्षा का तीसरा पेपर लीक होने पर रांची में हंगामा, मेन रोड के पास अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया

Next Article

Exit mobile version