Driving License Update In Jharkhand : झारखंड के 10 लाख बाइक सवारों का बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, जानें कब से शुरू होगी इसकी प्रक्रिया
driving licence news hindi today jharkhand : परिवहन विभाग का मानना है कि राज्य के सुदूर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दोपहिया वाहन चलाते हैं, लेकिन अधिकांश लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता. ऐसे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने से उनके कौशल में वृद्धि होगी. एक प्राधिकृत प्रमाणपत्र रहने से उनके रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी.
jharkhand news, driving license update in jharkhand, latest news on driving license in jharkhand रांची : राज्य में 10 लाख बाइक सवारों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जायेगा. इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाया जायेगा. अप्रैल के दूसरे सप्ताह से जून तक यह अभियान चलेगा. हर जिले के अनुमंडल व कुछ प्रखंड कार्यालयों में कैंप लगा कर सुदूर व ग्रामीण क्षेत्र के महिला व पुरुषों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम किया जायेगा. जहां कैंप लगेगा, उस कार्यालय को एनआइसी के जरिये जोड़ा जायेगा. लाइसेंस बनने के बाद उसका डिस्ट्रीब्यूशन उसी जगह पर होगा, जहां पर कैंप लगा कर लाइसेंस बनाने का काम किया गया था.
क्या है उद्देश्य :
परिवहन विभाग का मानना है कि राज्य के सुदूर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दोपहिया वाहन चलाते हैं, लेकिन अधिकांश लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता. ऐसे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने से उनके कौशल में वृद्धि होगी. एक प्राधिकृत प्रमाणपत्र रहने से उनके रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी.
टेस्टिंग लोकेशन व टेस्टिंग ऑफिसर की होगी व्यवस्था :
जिस जगह पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने काम होगा, वहीं टेस्टिंग लोकेशन की तलाश की जायेगी और टेस्टिंग ऑफिसर की तैनाती भी होगी. पहले लर्निंग लाइसेंस बनेगा, बाद में ड्राइविंग लाइसेंस दिया जायेगा. टेस्टिंग स्थल व टेस्टिंग अफसर की तैनाती संबंधित जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी करेंगे. इसके लिए वे अपने उपायुक्त से सहमति प्राप्त करेंगे. नियम के अनुसार, टेस्टिंग अफसर इंस्पेक्टर या इससे ऊपर रैंक के अफसर होने चाहिए.
Posted By : Sameer Oraon