Ranchi News :रांची में छह साल 10 माह में 61,095 ड्राइविंग लाइसेंस हुए सस्पेंड
Ranchi News : रांची में वाहन चालक नहीं सुधर रहे हैं. नतीजा यह है कि रांची में ड्राइविंग लाइसेंस लगातार सस्पेंड हो रहे हैं.
रांची. रांची में वाहन चालक नहीं सुधर रहे हैं. नतीजा यह है कि रांची में ड्राइविंग लाइसेंस लगातार सस्पेंड हो रहे हैं. ओवरलोडिंग, असुरक्षित ड्राइविंग, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में रांची में ही छह साल 10 माह में 61,095 ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) सस्पेंड किये गये हैं. अकेले साल 2024 में जनवरी से अक्तूबर तक यानी 10 माह में 3494 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हुए हैं. ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर जिला परिवहन कार्यालय ने यह कार्रवाई की है.
ओवरलोडिंग के मामले में सबसे अधिक कार्रवाई
ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई सबसे अधिक ओवरलोडिंग के मामले में की गयी है. निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री बैठाने के मामले में कार्रवाई हुई है. वर्ष 2024 में 10 माह में ओवरलोडिंग में कुल 1662 डीएल सस्पेंड किये गये हैं. जबकि, बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कुल 1447 डीएल और असुरक्षित तरीके से वाहन चलाने को लेकर 369 लोगों के डीएल सस्पेंड हुए हैं. वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने पर 16 लोगों के डीएल सस्पेंड हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है