15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्रोणाचार्य स्कूल क्रिकेट लीग कल से, 21 स्कूल लेंगे भाग

इस आयोजन का उद्देश्य है खेल के माध्यम से शिक्षकों को एकजुट करना

खेल संवाददाता, रांची

केराली स्कूल, धुर्वा के तत्वावधान में रविवार सात अप्रैल से स्कूल के शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए द्रोणाचार्य स्कूल लीग (इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत) खेला जायेगा. टूर्नामेंट में 21 स्कूलों के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी हिस्सा लेंगे. इस आयोजन का उद्देश्य खेल के माध्यम से शिक्षकों को एकजुट और शिक्षकों व उनके साथ कार्य करने वाले गैर शिक्षक कर्मचारियों को एक पटल पर लाना है. शुक्रवार को केराली स्कूल सभागार में इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी स्कूलों के कप्तानों को बुलाया गया. एक बैठक आयोजित कर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तैयार किया गया.

ये स्कूल होंगे शामिल

ऑक्सब्रिज स्कूल, हॉली क्रॉस स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, मनन विद्या, कलकत्ता पब्लिक स्कूल ओरमांझी, गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल, नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल कांके, टॉरियन वल्ड स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, केराली स्कूल, जवाहर विद्या मंदिर श्यामली, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, संत जॉन्स स्कूल, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल, लोयला कॉन्वेंट स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल और विवेकानंद विद्या मंदिर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें