द्रोणाचार्य स्कूल लीग: ऑक्सब्रिज पब्लिक स्कूल की टीम बनी चैंपियन
ऑक्सब्रिज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 180 रन बनाये. जवाब में डीपीएस की टीम 16 ओवर में 172 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच ऑक्सब्रिज के हिंदुस्तान को मिला और मैन ऑफ द सीरीज इसी स्कूल के मो सैफ बने. विजेता और उप विजेता टीम को मलयाली एसोसिएशन रांची के प्रेसिडेंट एसएच नाथन ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.
रांची. केराली स्कूल की मेजबानी में चल रहे द्रोणाचार्य स्कूल का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया. जिसमें ऑक्सब्रिज पब्लिक स्कूल ने डीपीएस को आठ रन से हरा लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया. इसमें ऑक्सब्रिज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 180 रन बनाये. जवाब में डीपीएस की टीम 16 ओवर में 172 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच ऑक्सब्रिज के हिंदुस्तान को मिला और मैन ऑफ द सीरीज इसी स्कूल के मो सैफ बने. विजेता और उप विजेता टीम को मलयाली एसोसिएशन रांची के प्रेसिडेंट एसएच नाथन ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. वहीं मलयाली एसोसिएशन के सदस्यों केजी संजीव, जीएस पिल्लई, सुनील कुमार, अनु पी जॉन ने सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया. वहीं समापन के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. स्कूल के प्राचार्य राजेश पिल्लई ने सभी अंपायरों को स्मृति चिह्न प्रदान किया. इस अवसर पर उप प्राचार्या सुजा पिल्लई व केआर स्मृति डीएवी कपिलदेव के प्राचार्य एमके सिन्हा, ऑक्सब्रिज पब्लिक स्कूल के निदेशक तौफिक आलम एवं प्राचार्या इवेंजेलिन एक्का, जेवी श्यामली के प्राचार्य समरजीत जेना सहित अन्य विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है