एसपीपीएस बुंडू की जीत में चमके अश्विनी
अश्विनी कुमार के 23 गेंदों पर 78 रन की नाबाद पारी खेली.
रांची. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल (एसपीपीएस) बुंडू ने केरली स्कूल में खेले जा रहे डीएसएल के एक मुकाबले में मंगलवार को डीएवी नीरजा सहाय पब्लिक स्कूल को 10 विकेट से पराजित किया. डीएवी नीरजा सहाय ने पहले बल्लेबाजी की और सात विकेट पर 131 रन बनाये. जवाब में साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल ने अश्विनी कुमार के 23 गेंदों पर 78 रन की नाबाद पारी की मदद से 5.5 ओवर में ही बगैर नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया. उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.