Political news : जो योजना किसानों के लिए फायदेमंद नहीं, उसे ड्रॉप करें : मंत्री

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री ने बजट पर परिचर्चा की. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रहीं योजनाओं पर विशेष फोकस करने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:08 AM

रांची. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को नेपाल हाउस में बजट पर आयोजित परिचर्चा में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रहीं योजनाओं पर विशेष फोकस करने को कहा है. विभाग किसानों के लिए हितकारी और कल्याणकारी योजना की बजट राशि बढ़ाने का काम करेगा. वैसी योजना जिसका किसानों को बहुत कम लाभ मिला पाया है या जो योजना किसानों के लिए हितकारी साबित नहीं हुई, वैसी योजनाओं का बजट कम करने या उसे ड्रॉप करने का निर्देश दिया.

बजट राशि का शत प्रतिशत सदुपयोग करें

मंत्री ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा है कि योजना के लिए आवंटित बजट राशि का शत प्रतिशत सदुपयोग करना है. किसी भी हालात में बजट राशि योजना के धरातल पर नहीं उतरने की वजह से लंबित न हो. इसके लिए जरूरी है कि विभाग के फील्ड कर्मचारी और अधिकारी योजना की सफलता के लिए गंभीर रहें. लाभुकों को विभाग की ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ कैसे मिले, यह हर हाल में सुनिश्चित करें. मंत्री ने कहा कि बीज वितरण पर विभाग का सबसे ज्यादा जोर रहेगा. विभाग ने 10 बीज ग्राम को स्थापित करने का निर्णय लिया है. मंत्री ने लापुंग में बीज वितरण में गड़बड़ी की जांच कराने की बात कही है. कई लाभुक किसानों ने बीज नहीं मिलने की शिकायत भी विभाग से की है. बैठक में विभागीय सचिव अबु बकर सिद्दीख, निबंधक सहकारिता सूरज कुमार, उद्यान निदेशक फैज अहमद, निदेशक मत्स्य एचएन द्विवेदी, विशेष सचिव प्रदीप हजारी, संयुक्त सचिव गोपाल जी तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version