सीएम हेमंत सोरेन का अधिकारियों को निर्देश, सुखाड़ से निपटने के लिए ढाई हजार करोड़ की बनायें योजना

सीएम हेमंत सोरेन ने कल अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें पर सुखाड़ से निपटने के उपाय इससे जुड़े मसलों पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही साथ हेमंत सोरेन ने पांच लाख नया राशन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया.

By Sameer Oraon | September 13, 2022 6:23 AM

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभागों को सुखाड़ से निपटने के लिए दो से ढाई हजार करोड़ रुपये की योजना बनाने का निर्देश दिया है. आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक सोमवार को सीएम की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर सुखाड़ से निपटने के उपाय और इससे जुड़े मसलों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में आपदा प्रबंधन सचिव, कृषि, पेयजल, शिक्षा व खाद्य आपूर्ति आदि विभागों के सचिव मौजूद थे.

मौके पर सीएम ने कहा कि मनरेगा के कच्चे कार्यों पर लगी रोक जल्द हटायें, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके. पांच लाख नया राशन कार्ड जारी करने का निर्देश दिया गया. सीएम ने कहा कि राशन कार्डधारियों को अनाज उपलब्ध कराया जाये. एक-एक लाख कुआं और तालाब बनाने का निर्देश भी दिया गया.

पशुओं पर विशेष ध्यान दें :

सीएम ने गोपालकों के लिए विशेष योजना बनाने के लिए कहा है. ग्रामीण कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने तथा उत्पादकों को उचित मूल्य दिलाने का निर्देश दिया है. सूखे के कारण पेयजल संकट पैदा होता है, तो टैंकर अथवा अन्य माध्यमों से पेयजल आपूर्ति को सामान्य बनाये रखने के लिए व्यवस्था अभी से सुनिश्चित रखने को कहा है. विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति देने का निर्देश दिया है.

हर गांव में पांच नयी योजनाएं शुरू करें

सीएम ने कहा कि हर गांव में कम से कम पांच-पांच नयी योजनाएं शुरू करें, ताकि पलायन रोका जा सके. कच्ची सड़कों, तालाब, खेतों में मेढ़, जलकुंड और जल स्रोतों का गहरीकरण जल्द शुरू हो. हर माह पांच तारीख तक पेंशन बंटे. राज्य में अभी 31 लाख पेंशनभोगी हैं और आठ लाख नये आवेदन आये हैं.

Next Article

Exit mobile version