Jharkhand News: इन 8 जिलों की 145 प्रखंडों की स्थिति चिंताजनक, जानें सूखा घोषित करने का क्या है पैमाना

झारखंड की कृषि विभाग ने 8 जिलों की स्थिति का पता लगाया. जिसमें पाया गया कि 145 प्रखंडों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. विभाग ने सूखे के चार इंडिकेटर के आधार पर जमीनी हकीकत पता करने की कोशिश की.

By Sameer Oraon | September 13, 2022 6:52 AM

रांची : सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर कृषि विभाग ने आठ जिलों की जमीनी हकीकत पता किया है. इसमें 145 प्रखंड की स्थिति बहुत ही चिंताजनक बतायी गयी है. 98 प्रखंड को मॉडरेट बताया गया है. शेष अन्य 16 जिलों की स्थिति का पता लगाया जा रहा है. सूखे की स्थिति को लेकर सीएम ने सोमवार को बैठक की. 145 प्रखंडों में केंद्र सरकार के ड्राउट मैनुअल-2016 के आधार पर जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की गयी, जिसके आधार पर इन प्रखंडों को सुखाड़ की श्रेणी में रखा गया है.

इससे पहले विभाग ने सूखे के चार इंडिकेटर के आधार पर जमीनी हकीकत पता करने की कोशिश की. इसमें कृषि रोपावाले इंडिकेटर के अनुसार 24 जिलों के 263 प्रखंडों की स्थिति बहुत खराब है. मतलब यहां रोपा लक्ष्य का 75 फीसदी से कम हुआ है. दूसरे इंडिकेटर वेजीटेशन कंडीशन इंडेक्स (वीसीआइ या एनबीडीआइ) में 24 जिलों में 79 प्रखंड की स्थिति बहुत खराब पायी गयी.

132 प्रखंड मॉडरेट पाये गये हैं. तीसरे इंडिकेटर स्टैंडराइजेशन स्टीम फ्लो इंडेक्स (एसएफआइ, आरएसआइ या एसजीडब्ल्यूआइ) के आधार पर है. इसमें 52 प्रखंड मॉडरेट तथा 123 की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है. चार इंडिकेटर में तीन रहने पर सूखे का प्रावधान : चार इंडिकेटर में तीन रहने पर सूखा घोषित किया जा सकता है. तीन इंडिकेटर में दो सिवियर तथा एक मॉडरेट होने पर भी सूखा घोषित किया जा सकता है.

इन प्रखंडों की स्थिति है सबसे खराब

जिला प्रखंड

देवघर सारवा, सारठ, कारवां, देवघर, मोहनपुर, सोनाराठी, मधुपुर, पालाजोरी, मारगोमुंडा, देवीपुर.

दुमका जमुनाडीह, दुमका, जामा, मसलिया, रानेश्वर, शिकारीपाड़ा, सरैयाहाट, रामगढ़, काठीकुंड, गोपीकांदर.

गढ़वा कांडी, डंडई, मेराल, रमना, बिशुनपुर, भवनाथपुर, चिनिया, मझियांव, सगमा, गढ़वा, डंडा, रंका, धुरकी, बारघर, नागारुराती, रामकंडा, बारडीह, केतार, खरौंधी, भंडरिया.

पलामू मनातू, मेदिनीनगर, तरहसी, विश्रामपुर, नावाबाजार,

पांडू, परवा, हरिहरगंज, छत्तरपुर, नौडीहाबाजार, रामगढ़, चैनपुर, उतरी रोड, पाटन, सतबरवा, हैदरनगर, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज, पिपरा, लेस्लीगंज, पांकी.

गोड्डा ठाकुरगनाती, गोड्डा, पत्थरगामा, बसंतरी, महगामा, मेहरामा, बोआरीजोर, सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट.

जामताड़ा नारायणपुर, करमाटांड़, जामताड़ा, नाला, कुंडहित, फतेहपुर.

पाकुड़ पाकुड़िया, पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमरापाड़ा, महेशपुर.

साहिबगंज साहिबगंज, बोरियो, मंडरो, बरहेट, पतना, राजमहल, उद्धवा, तालझरी, बरहरवा

Next Article

Exit mobile version