लगातार दूसरे साल झारखंड के 200 से अधिक प्रखंड सूखे की चपेट में, इन 3 जिलों के 9 प्रखंडों की हालत तो बेहद खराब

जिले के हिसाब से देखें, तो राज्य के 21 जिलों में सूखा पड़ गया है. बारिश कम होने से इन जिलों में खेती की स्थिति भी ठीक नहीं है. इस कारण इन जिलों के करीब 210 प्रखंड सूखे के लायक तय ट्रिगर-1 के मापदंड को पूरा कर रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2023 6:49 AM

मनोज सिंह, रांची :

राज्य के तीन जिलों के नौ प्रखंड गंभीर रूप से सूखे की चपेट में हैं. यहां सामान्य के मुकाबले 60% से भी कम बारिश हुई है. इनमें चतरा के चार, हजारीबाग के चार और कोडरमा का एक प्रखंड शामिल है. वहीं, राज्य के करीब 201 प्रखंड भी सूखे की चपेट में हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में लगातार दूसरी बार 200 से अधिक प्रखंड सूखे की चपेट में हैं. इन प्रखंडों में सामान्य से 20% तक कम बारिश हुई है, जिसकी वजह से यहां खेती की स्थिति भी ठीक नहीं है.

21 जिलों में खेती हुई बदहाल :

जिले के हिसाब से देखें, तो राज्य के 21 जिलों में सूखा पड़ गया है. बारिश कम होने से इन जिलों में खेती की स्थिति भी ठीक नहीं है. इस कारण इन जिलों के करीब 210 प्रखंड सूखे के लायक तय ट्रिगर-1 के मापदंड को पूरा कर रहे हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक के बाद ही इन प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया जा सकता है. प्राधिकार की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करते हैं.

केवल 57 प्रखंडों में ही सामान्य बारिश :

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में केवल 57 प्रखंडों में ही सामान्य बारिश हुई है. तीन जिलों में बारिश की स्थिति अच्छी है. बीते वर्ष भी राज्य में सूखा पड़ा था. करीब 226 प्रखंडों में सूखे की अनुशंसा राज्य सरकार ने की थी. केंद्र सरकार की टीम ने भी दौरा किया था.

Also Read: गिरिडीह के सीमेंट फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, चार ट्रैक्टर पत्थर जब्त, फैक्ट्री मालिक फरार
मात्र 11 लाख हेक्टेयर में लगा धान

राज्य में इस वर्ष मात्र 11 लाख हेक्टेयर में धान लगा है. कृषि विभाग ने 18 लाख हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा था. इसके मात्र 62% में ही धान लग पाया है. बीते साल करीब आठ लाख हेक्टेयर में धान लग पाया था. अन्य फसलों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.

यहां की स्थिति सबसे खराब

चतरा

गिद्दौर 65.13

इटखोरी 64.27

मयूरहंड 65.52

पत्थलगामा 61.95

हजारीबाग

दारू 61.60

इचाक 64.88

कटकमसांडी 68.90

पदमा 65.52

कोडरमा

चौपारण 71.08

कहां-कहां स्थिति खराब (बारिश की कमी प्रतिशत में)

बोकारो :

बेरमो (31.17), चंदनकियारी (33.30), चंद्रपुरा (24.99), चास (34.09), जरीडीह (37.20), कसमार(35.23), नवाडीह (32.77), पेटरवार (35.31).

चतरा :

चतरा (44.80), हंटरगंज (47.27), कान्हा चट्टी (55.81), कुंडा (32.98), लावालौंग (38.48), पर्वतपुर (35.43), सिमरिया (52.58), टंडवा (50.29).

देवघर :

देवघर (33.06), देवीपुर (33.06), कैरों (35.72), मधुपुर (31.12), पालाजोरी (38.72), सारठ (38.72), सारवां (32.01)

धनबाद :

सोनारराठी (35.14), बाघमारा (35.83), बलियापुर (39.75), चिरकुंडा-निरसा (36.38), धनबाद (31.37), गोविंदपुर (35.77), झरिया-जोरापोखर (31.77), पूर्वी टुंडी (37.74), चोपचांची (31.31), टुंडी (41.32).

दुमका :

दुमका (38.56), गोपीकांदर (42.64), जामा (39.17), काठीकुंड (40.16), मसलिया (37.73), रामगढ़ (28.00), राणीश्वर (37.98), सरैयाहाट (27.31), शिकारीपाड़ा (40.26).

गढ़वा :

बारडीहा (26.38), भवनाथपुर (46.60), बिशुनपुर (46.60), चिनिया (46.48), डंडा (34.24), डंडई (46.53), धुरकी (41.77), गढ़वा (38.74), कांडी (26.38), खरौंदी (27.96), मझियांव (26.38), मेराल (42.92), नगर उंटारी (50.12), रामकंडा (37.26), रमना (46.60), रंका (39.83), सगमा (38.42).

कहां-कहां स्थिति खराब (बारिश की कमी प्रतिशत में)

पूर्वी सिंहभूम : बहरागांव (23.16), बहरागोड़ा (29.04), बोड़ाम (40.23), चाकुलिया (23.17), ढालभूमगढ़ (22.44). घाटशिला (28.23), गोलमुरी (32.86), मुसाबनी (23.11), पटमदा (38.49), पोटका (22.44).

गिरिडीह—

बगोदर (39.73), बेंगाबाद (35.16), बिरनी (35.26), देवरी (45.99), धनवार (40.96), डुमरी (34.27), गांडेय (33.05), गावां (41.69), गिरिडीह (33.73), जमुआ (38.91), पीरटांड़ (37.53), सरिया (36.85), तिसरी (48.32).

गुमला—जारी (25.42), बसिया (36.98), बिशुनपुर (34.18), चैनपुर (32.13), घाघरा (38.42), गुमला (39.22), कामडारा (36.98), पालकोट (29.52), रायडीह (20.50), सिसई (42.37), भरनो (43.77).

हजारीबाग—बरही (58.67), बरकागांव (51.53), बरकट्टा (53.22). बिशुनगढ़ (37.95), चलकुशा (44.56), चौपारण (58.47), चुरचू (47.61), डांडी (40.64), हजारीबाग (52.57), कटकमदाग (58.95), केरेडारी (54.47), टाटीझरिया (53.22).

जामताड़ा—फतेहपुर (38.61), जामताड़ा (36.44), कुंडहित (36.92), नाला (37.07), नारायणपुर (33.26).

खूंटी – कर्रा (33.78), रनिया (22.90), तोरपा (20.71).

कोडरमा—चंदवारा (55.74), डोमचांच (36.28), जयनगर (48.26), कोडरमा (44.47). मरकच्चो (40.30), सतगांवा (39.86).

लातेहार—बालूमाथ (39.86), बरियातू (43.40), बरवाडीह (35.89), चंदवारा (43.93), गारू (31.70), हेरहंज (34.33), लातेहार (37.37), मनिका (34.45).

लोहरदगा—कारो (47.00), किस्को (40.30), कुड़ू (45.96), लोहरदगा (51.48), पेसरार (35.89), सेन्हा (43.09)

पाकुड़—अमरापाड़ा (28.04), हीरापुर (28.21), लिट्टीपाड़ा (28.04), महेशपुर (38.56), पाकुड़ (30.28), पाकुरिया (41.29).

पलामू—विश्रामपुर (38.86), चैनपुर (36.25), छत्तरपुर (34.20), डालटनगंज (32.28), हैदरनगर (37.36), हरिहरगंज (34.26), हुसैनाबाद (35.21), लेस्लीगंज (32.28), मनातू (32.16), मोहमद्दगंज (26.37), नवाबाजार (32.64), नवाडीह (32.79), पड़वा (32.46), पांडू (35.64), पांकी (31.22), पाटन (32.46), पिपरा (35.83), सतबरवा (36.02), तरहसी (31.65), ऊंटारी रोड (30.97).

रामगढ़—चित्तरपुर (30.07), दुलमी (26.89), गोला (38.29), मांडू (43.84), पतरातू (34.79), रामगढ़ (30.21).

रांची—अनगड़ा (21.20), बेड़ो ( 45.35), बुढ़मू (44.34), चान्हो (46.10), इटकी (38.45), कांके (25.87), खलारी (46.10), लापूंग (43.18), मांडर (40.13), नगड़ी (34.70), नामकुम (23.44), ओरमांझी (28.18), रांची (25.87), रातू (33.95), सिल्ली (33.38), सोनाहातू (25.36), तमाड़ (21.83), बरहेट (22.21).

सरायकेला-खरसांवा—आदित्यपुर (36.03), चांडिल (32.42), गोबिंदपुर (20.26), इचागढ़ (28.12), खरसांवा (26.64), कुकरू (34.69), नीमडीह (41.44), सरायकेला (29.58), सरायकेला-खरसांवा (22.82).

सिमडेगा—बानो (22.50) और कोलेबिरा (22.42).

Next Article

Exit mobile version