13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के युवाओं को तेजी से चपेट में ले रहा ड्रग्स, ड्रग पैडलर को नहीं है किसी का खौफ

हजारीबाग के एक युवक को बरियातू के छोटू और बूटी के अनिल ने ड्रग्स का ओवरडोज दिया. उसकी स्थिति जब गंभीर हुई, तब दोनों उसे रिम्स में पहुंचा भाग गये.

रांची : ड्रग पैडलर तेजी से रांची के युवाओं को अपने जाल में फंसा रहे हैं. बेखौफ ड्रग पैडलर खुलेआम रांची के सुखदेवनगर, डोरंडा, अरगोड़ा, लोअर बाजार, बरियातू, खेलगांव व सदर थाना क्षेत्र में युवाओं को ड्रग्स की लत लगाकर उन्हें मौत के मुंह में धकेल रहे हैं. ड्रग्स के कारण वर्ष 2023 में रांची व हजारीबाग के चार लड़कों की जान जा चुकी है. पिछले तीन माह में करीब 200 युवा रिनपास के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुए हैं. बावजूद इसके नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. यही हालात रहे, तो झारखंड भी ””उड़ता पंजाब”” बन जायेगा.

युवक को रिम्स पहुंचा भाग गये

हजारीबाग के एक युवक को बरियातू के छोटू और बूटी के अनिल ने ड्रग्स का ओवरडोज दिया. उसकी स्थिति जब गंभीर हुई, तब दोनों उसे रिम्स में पहुंचा भाग गये. इसके बाद हजारीबाग में रहनेवाले युवक के पिता को फोन कर कहा कि आपके बेटे ने ड्रग्स ज्यादा ले लिया है. रिम्स में है. इस सूचना पर पिता रिम्स पहुंचे. उन्होंने देखा कि बेटा एक गाड़ी में मृत पड़ा है.

ओवरडोज के कारण युवक की चली गयी जान

खेलगांव थाना क्षेत्र के सैनिक काॅलोनी निवासी 26 वर्षीय युवक की मौत वर्ष 2023 में ड्रग्स के ओवरडोज से हो गयी थी. इस मामले में मृतक के पिता ने गोबरा सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी करायी थी. आज भी बेटे को याद कर माता-पिता की आंखें भर जाती हैं.

ड्रग्स से इकलौते बेटे की चली गयी जान, सदमे में परिवार

हिनू के एक व्यवसायी का इकलौता पुत्र विदेश से उच्च शिक्षा ग्रहण कर रांची आया था. शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही वह ड्रग्स की चपेट में आ गया. कई जगहों पर उसका इलाज कराया गया, लेकिन नशा नहीं छूटा. वर्ष 2023 में उसकी मौत हो गयी. 25 वर्षीय इकलौते बेटे की मौत का गम अब भी परिवार को तड़पाता है.

टाटीसिल्वे के युवक को ड्रग का दिया था ओवरडोज, गयी जान

वर्ष 2023 में रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र में एक घटना घटी थी. आर्मी ग्राउंड की चहारदीवारी के पास एक युवक को बेहोशी की हालत में छोड़ कर कुछ युवक भाग गये थे. किसी ने उक्त युवक के बड़े भाई व पिता को इसकी सूचना दी. परिजन टाटीसिल्वे से वहां पहुंचे और आनन-फानन में उसे नामकुम स्थित एक अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने खेलगांव थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मृत युवक के दोस्त सैनिक काॅलोनी के रुद्र नाथ, लालगंज पिरतौल के सागर व अविनाश उर्फ बजरंगी को गिरफ्तार किया. इन लोगों ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन सभी दोस्तों ने सखुआबगान में ड्रग्स लिया था. इसके बाद दोपहर में ओरिएंट क्राफ्ट के पीछे एक जर्जर मकान में ड्रग्स लिया. शाम में फिर सभी ने ड्रग्स का सेवन किया. ओवरडोज लेने के कारण उसका दोस्त बेहोश हो गया. इस कारण हमलोग उसे आर्मी ग्राउंड के पास छोड़कर भाग गये. मृत छात्र के दोस्तों ने पुलिस को बताया था कि सदर थाना क्षेत्र के कोकर का रहनेवाला रोहित कुमार से उन लोगों ने ड्रग्स खरीदा था. इस आधार पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें