Ranchi News : मारवाड़ी कॉलेज में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Ranchi News : मारवाड़ी कॉलेज में एनसीसी कंपनी द्वारा मंगलवार को एनसीसी दिवस पर नशा मुक्ति जागरूकता रैली सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
रांची. मारवाड़ी कॉलेज में एनसीसी कंपनी द्वारा मंगलवार को एनसीसी दिवस पर नशा मुक्ति जागरूकता रैली सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत सुबह 8.30 बजे कैडेटों द्वारा नशामुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली मारवाड़ी कॉलेज से होते हुए मौलाना आजाद कॉलेज पहुंची और वापस मारवाड़ी कॉलेज आयी. इस दौरान कैडेटों ने नशामुक्त राष्ट्र, खुशहाल राष्ट्र जैसे स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया. मौके पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेट बनना सबसे सौभाग्य की बात है. आप अपना व्यक्तित्व इतना निखारें कि आपसे हर कोई प्रभावित हो. मौके पर विवेकानंद सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. जिसमें कैडेटों द्वारा देश के लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गयी.
कैडेट को किया गया सम्मानित
दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड 2024 में भाग ले चुके कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर अनीश कुमार को विशेष रूप से प्राचार्य और केयर टेकर ऑफिसर डॉ अवध बिहारी महतो ने सम्मानित किया. वहीं आइएमए कैंप में शामिल अंकित कुमार पांडे और टीएससी कैंप में शामिल कैडेट प्रियंका कुमारी व तन्नू कुमारी को भी सम्मानित किया गया.इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा और डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है