23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत अन्ना कान्वेंट स्कूल में नशामुक्ति सेमिनार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से सोमवार को नशा मुक्ति सेमिनार (से टू नो ड्रग्स) का आयोजन किया गया.

मांडर. संत अन्ना कान्वेंट स्कूल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से सोमवार को नशा मुक्ति सेमिनार (से टू नो ड्रग्स) का आयोजन किया गया. सेमिनार में एनसीबी के राकेश कुमार गोस्वामी, अतुल गेरा, लुनखो लाल, सीआइडी अफसर सनोज कुमार, प्राचार्या सिस्टर अलेक्सिया बेक, शिक्षक व बच्चे शामिल हुए. सेमिनार में एनसीबी के अतुल गेरा ने बच्चों को नशा व उससे होनेवाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी. कहा कि नशे की लत पूरे जीवन को बर्बाद कर देता है. इससे बचना है और समाज को भी बचाना है. कहा कि घर का एक व्यक्ति भी अगर नशा करता है तो इसका प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है. अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा ने ड्रग्स से संबंधित कानून व दंड के विधान की जानकारी दी. एनसीबी की टीम ने बच्चों को टोल फ्री नंबर 112 तथा 1933 उपलब्ध कराया और उनसे इस पर संपर्क कर नशापान को लेकर गुप्त सूचना उपलब्ध कराने की अपील की. सेमिनार में उपस्थित सभी लोगों ने नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें