Drug Prices in Ranchi : झारखंड में कोरोना को छोड़ दूसरी बीमारियों से लड़ना भी हुआ मुश्किल, 30 फीसदी तक बढ़ गए जरूरी दवाओं के दाम

medicine price in ranchi : कोरोना काल में आमलोगों की जेब पर दोहरी मार

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2020 10:36 PM
an image

रांची : कोरोना संक्रमण काल और बदलते मौसम के बीच आम लोगों की जेब पर दोहरी मार पड़ रही है. दवा कंपनियों ने जरूरी दवाओं की कीमतों अचानक बढ़ा दी हैं. चिंता की बात यह है कि ब्रांडेड दवाओं के साथ जेनेरिक दवाओं की कीमतें भी बढ़ गयी हैं. बुखार, सर्दी-खांसी, एंटीबायोटिक व एलर्जी आदि दवाओं की कीमतें 25 से 30 फीसदी बढ़ गयी है.

इधर, कंपनियों राजधानी की अधिकांश दवा दुकानों में बढ़ी कीमतवाली दवाओं की खेप उतार दी है. बताया जा रहा है कि दवाओं की कीमत 10 से 55 रुपये तक बढ़ गयी है. एंटीबायोटिक एजथ्रिोमाइसिन (तीन गोली का पत्ता) की कीमत जुलाई में 60 रुपये थी, जो नवंबर के मध्य में बढ़ कर 80 रुपये हो गयी है.

गैस की दवा पेंटेप्राजोल और रेब्रीप्राजोल (10 गोली का पत्ता) की कीमत 120 से 170 रुपये थी. कंपनियों ने इसकी कीमत बढ़ा कर 190 से 215 रुपये कर दी है. विटामिन की दवा जो पहले 20 से 25 रुपये मिल जाती थी, वह अभी 38 से 45 रुपये में मिल रही है. मल्टी विटामिन जो 65 रुपये (10 गोली) में मिलता था, वह आज 95 से 100 रुपये में मिल रहा है.

बच्चों का मल्टी विटामिन सिरप 99 रुपये से बढ़कर 120 रुपये हो गया है. पारासिटामोल की दवा में प्रति पत्ता (10 गोली) पांच से 10 रुपये बढ़ोतरी हो गयी है. दवा दुकानदारों का कहना है दवाओं कीमतों में बढ़ोतरी होने से ग्राहकों को समझाना मुश्किल हो जाता है. रोज बकझक होती है.

शुगर व बीपी के नियमित मरीज का बजट बिगड़ा

शुगर, बीपी और अन्य बीमारियों की नियमित दवा लेनेवाले मरीजों की दवा का बजट बिगड़ गया है. एक माह की दवा खरीदने में 100 से 150 रुपये ज्यादा देने पड़ रहे हैं. शुगर की सामान्य दवा मेटफार्मीन-500 की कीमत पहले 30.49 (10 गोली) रुपये थी, जो बढ़ कर 31.12 रुपये हो गयी है. शुगर की दूसरी दवा जो 17 रुपये (10 गोली) में मिलती थी, वह अब 25 रुपये में मिल रही है.

बदलते मौसम में सामान्य परेशानी एलर्जी होती है, जिसमें डॉक्टर एंटी एलर्जी की दवा व कफ सीरप देते हैं. वर्तमान समय में इसकी कीमतें भी बढ़ गयी हैं. एंटी एलर्जी की दवा (मांट्यूलुकास्ट एंड लेवोसेट्रीजिन) पहले 112 में एक पत्ता मिलता था, इसकी कीमत अब 150 से 170 रुपये हो गयी है. कफ सिरप पहले 60 से 70 रुपये में मिलता, जो अब 90 से 110 रुपये में मिल रहा है. जेनेरिक दवा दुकानों मेें मांट्यूलुकास्ट एंड लेवोसेट्रीजिन जो पहले 18 से 19 रुपये में मिलता था अब 30 रुपये में मिल रहा है.

दवाओं की कीमतों में ऐसे हुई है बढ़ोतरी

दवा पहले की कीमत वर्तमान कीमत

पारासिटामोल 20 30

एंटीबायोटिक 60 80

एंटी एलर्जी 112-115 150 से 170

मल्टी विटामिन 65 95-100

शुगर की दवा 17 से 30 25-31

(नोट: दवाओं की कीमत रुपये में.)

आंगनबाड़ी सेविकाओं को लेना होगा प्रशक्षिण

posted by : sameer oraon

Exit mobile version