14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से राजस्थान ले जाया जा रहा 40 क्विंटल से अधिक डोडा रांची से जब्त, कंटेनर ड्राइवर से पूछताछ

झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले से 40 क्विंटल से अधिक डोडा राजस्थान ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर रांची के नामकुम थाना क्षेत्र से उसे जब्त कर लिया. कंटेनर ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है.

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा: नशे पर नकेल की दिशा में रांची पुलिस को फिर सफलता मिली है. नामकुम थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को झारखंड के सरायकेला खरसावां से राजस्थान ले जाया जा रहा 40 क्विंटल से अधिक डोडा लदा कंटेनर जब्त किया है. ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में था.

नशे के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता

नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए रांची की पुलिस लगातार अभियान चला रही है और छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में नामकुम पुलिस ने जामचुआं से प्रतिबंधित डोडा लदा कंटेनर (एचआर38एस4743) जब्त किया है. पुलिस ने कंटेनर के चालक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जब्त कंटेनर को थाने लाकर जांच की गई. उसमें काले एवं सफेद रंग के 198 बोरों में 40.16 क्विंटल डोडा जब्त किया गया है.

राजस्थान में खपाने की थी कोशिश

डोडा सरायकेला खरसावां से लोड किया गया था, जिसे राजस्थान पहुंचाना था. कंटेनर पूरी तरह पैक था, जिसकी वजह से कई थाना क्षेत्र पार कर नामकुम पहुंच गया था. शनिवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस टीम जामचुआं पंजाबी ढाबा के पास पहुंची एवं कंटेनर को जब्त कर लिया. हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ बताने से इनकार कर रही है.

नशे की हालत में था चालक

कंटेनर के चालक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. कंटेनर का चालक नशे की हालत में था. डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय नामकुम थाना पहुंचे एवं मामले की जांच की. पुलिस के भय से चालक नींद पूरी नहीं होने की बात कह रहा था, जबकि उसने अत्यधिक शराब पी रखी थी.

दर्जनों डोडा वाहन हो चुके हैं जब्त

डोडा तस्करों के लिए खूंटी से नामकुम या अन्य जगहों से अपने गंतव्य तक माल पहुंचाने के लिए नामकुम का क्षेत्र सुरक्षित माना जाता है. ग्रामीण सुदूर क्षेत्र एवं कई रास्ते होने की वजह से डोडा तस्कर नामकुम थाना क्षेत्र का ही प्रयोग करते हैं. हालांकि हाल के दिनों में पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दर्जनों डोडा लदा वाहन जब्त किया है. ज्यादातर डोडा की सप्लाई राजस्थान में किए जाने की बात सामने आई है.

Also Read: झारखंड में हिंसक हुए गांधी के भक्त टाना भगत, 4 साल पुराने जमीन विवाद में 19 लोग घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें