14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: नशा करके गाड़ी चलाने वालों के ऊपर होगी कड़ी कार्रवाई, पुलिस ने की है खास तैयारी

झारखंड में अगर आपने नशा करके गाड़ी चलायी और पकड़े गये तो आप पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. दरअसल पुलिस ने ब्रेथ अल्कोहल एनालाइजर विद कैमरा खरीदने की प्लान बनायी है. इसे आवंटित करने के संबंध में संबंधित आदेश दे दिये हैं.

रांची: राज्य में नशे में वाहन चलानेवालों के खिलाफ जांच अभियान में अब तेजी आयेगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने ब्रेथ अल्कोहल एनालाइजर विद कैमरा की खरीदारी की है. पुलिस मुख्यालय आइजी प्रोविजन प्रभात कुमार ने 100 ब्रेथ एल्कोहल एनालाइजर विद कैमरा 24 जिले के एसपी को आवंटित करने से संबंधित आदेश दिया है. ब्रेथ एल्कोहल एनालाइजर विद कैमरे में कई खूबियां हैं.

वाहन चलानेवाले किसी संदिग्ध को चेकिंग के लिए रोकने पर नाम और पता पूछने के दौरान उसके सामने यंत्र को रखा जायेगा. इससे पता चल जायेगा कि व्यक्ति नशे की हालत में है या नहीं. इसके बाद उस व्यक्ति को थाना ले जाकर दोबारा चेक किया जायेगा. तब मशीन से एक प्रिंट निकलेगा, जिससे पुलिस को तत्काल पता चल जायेगा कि वाहन चालक कितने नशे में है. मशीन में कैमरा भी होगा, जिसमें उसका फोटो भी होगा. इसका प्रयोग अभियोजन दायर करने के दौरान पुलिस साक्ष्य के रूप में प्रयोग करेगी.

Also Read: Jharkhand News: रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण को लेकर रूट डायवर्ट से लोगों को मिली राहत
जिलावार उपकरण का वितरण:

पुलिस मुख्यालय ने रांची, जमशेदपुर व धनबाद को 10, बोकारो को छह, रामगढ़, हजारीबाग व देवघर को पांच, पलामू, गढ़वा, लातेहार, कोडरमा, गिरिडीह, चाईबासा व सरायकेला को चार, चतरा को तीन और खूंटी, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज को दो ब्रेथ एल्कोहल एनालाइजर विद कैमरा दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें