नशे में निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पहले तल्ले से गिरा युवक
कोकर के लक्ष्मी अपार्टमेंट परिसर में हुई घटना
रांची़ कोकर में महेश्वरी स्वीट्स के विपरित दिशा में स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट परिसर में निर्माणाधीन अपार्टमेंट के एक ब्लॉक के पहले तल्ले से गिरने पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का नाम राहुल कुमार (25 वर्ष) है. घटना सोमवार की सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच घटी. राहुल लक्ष्मी अपार्टमेंट के 10वें तल्ले पर स्थित फ्लैट संख्या 1008 में अपनी बहनों के साथ रहता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राहुल निर्माणाधीन अपार्टमेंट के नये ब्लॉक के पहले तल्ले पर बांस की सीढ़ी के सहारे चढ़ा. वहां नशापान करने के बाद वह जब उतरने लगा, तब उसने जैसे ही पैर आगे बढ़ाया तो सीधे नीचे खड़ी कार के ऊपर जा गिरा. इससे युवक का दांत टूट गया. कंधे में भी फ्रैक्चर हो गया. गंभीर हालत में उसे रिम्स लाया गया. इसके बाद वहां से उसे मेडिका अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदि है. मामले में सदर पुलिस भी घटनास्थल पर गयी थी. मामले में घायल की ओर से कोई शिकायत समाचार लिखे जाने तक सदर थाना में दर्ज नहीं करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है