सड़क किनारे सूखे पड़े से जान को खतरा

खलारी में सड़क किनारे सूखे पेड़ आम लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं. इन सूखे पेड़ों की वजह से कभी भी हादसा हो सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 6:29 PM
an image

खलारी कोयलांचल में कई जगहों पर सूखे पेड़ कर रहे दुर्घटना को आमंत्रित

प्रतिनिधि, खलारी

खलारी में सड़क किनारे सूखे पेड़ आम लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं. इन सूखे पेड़ों की वजह से कभी भी हादसा हो सकता है. खलारी-मैकलुस्कीगंज सड़क में खलारी पोस्ट ऑफिस के निकट सड़क किनारे ऐसा ही एक सूखा पेड़ है. पेड़ का अधिकतर हिस्सा सड़क के ऊपर है. कई साल से सूखा पेड़, गर्मी, बारिश के मौसम को झेलता हुआ कमजोर हो चुका है. इस सड़क पर काफी आवागमन है. प्रमुख स्कूल के बच्चों से लेकर अन्य का आना-जाना है. किसी भी दिन पेड़ गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय प्रशासन या वन विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है. वहां से गुजरने वाले लोगों का ध्यान पेड़ पर ही होता है. इसके अलावा भी क्षेत्र में कई जगहों पर सूखे पेड़ दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. ऐसे सभी सूखे पेड़ों को चिह्नित कर कटवाने की आवश्यकता है ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version