डीएसडी समय से दुकान पर पहुंचायें राशन
बीडीओ ने प्रखंड के राशन डीलरों के साथ की बैठक
प्रतिनिधि, रातू :
बीडीओ सत्येंद्र कुमार चौरसिया ने मंगलवार को राशन डीलरों के साथ बैठक की. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के सत्यापन कार्य में ईमानदारी व पारदर्शिता लाने तथा सरकारी नियमों का पालन करने को कहा. उन्होंने एजीएम, डीएसडी और मोटिया को कड़ी फटकार लगायी. किसी भी गड़बड़ी के लिए कार्रवाई के संकेत देते हुए एजीएम को दुकान में समय पर राशन पहुंचाने का निर्देश दिया. श्री चौरसिया ने डीलरों को अनावश्यक परेशान करनेवाले पदाधिकारी और खाद्यान्न उतारने के एवज में वसूली पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने डीलरों से 28 दिसंबर को नामकुम में आयोजित मंईयां सम्मान समारोह में लाभुकों को प्रेरित कर भेजे जाने की बात कही. मौके पर प्रभारी बीएसओ अभिषेक कुमार, एसएफसी के प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक मनोज कुमार, डीएसडी मनोज कुमार, मोटिया सरदार अवधेश कुमार सिंह, डीलर संघ के अध्यक्ष मोहन साहू, रमेशचंद्र महतो, विनय उरांव, किशोर उरांव, रुक्मिणी एक्का, कुसुम देवी, वीरमोहन साहू, लाला उरांव, अशोक कुमार सिंह, उर्मिला देवी जायसवाल, सूरज प्रसाद गुप्ता व गंगू पाहन आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है