डीएसपी ने तस्कर को पिस्टल के संग दबोचा
वेश बदल कर हथियार खरीदने के लिए तस्कर की बतायी जगह पर पहुंचे
रांची. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय वेश बदलकर हथियार खरीदने पहुंचे व हथियार तस्कर मो राजन (हिंदपीढ़ी मस्जिद रोड निवासी) को धर दबोचा. उसके पास से दो देसी पिस्टल, तीन खाली मैगजीन, एक मोबाइल व एक स्कूटी भी बरामद किया. राजन ने हथियार तस्करी में शामिल कई लोगाें का नाम बताया है. उसमें शामिल हटिया विधानसभा के एक निर्दलीय प्रत्याशी ओम शंकर गुप्ता को अपना सहयोगी बताया है. इस सूचना पर डीएसपी ने उक्त प्रत्याशी के घर में भी छापेमारी की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. इधर, हथियार तस्कर की गिरफ्तारी की जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि अपराधियों के सहयोगी किसी भी सफेदपोश को बख्शा नहीं जायेगा.
45 से 60 हजार रुपये में बेचता था पिस्टल
सिटी एसपी ने बताया कि हथियार तस्कर द्वारा पिस्टल का सौदा 45 से 60 हजार में करने की जानकारी एसएसपी को मिली थी. जिसके बाद एसएसपी ने कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम में शामिल डीएसपी ने हथियार तस्कर मो राजन से हथियार खरीदने की इच्छा जताते हुए उससे बात की. पहले राजन ने कहा कि आप पर कैसे विश्वास करें, तो उन्होंने उसके नजदीकी लोगों से परिचय होने की बात कही. राजन के विश्वास हो जाने पर डीएसपी कुर्ता-टोपी व जिंस पहन कर राजन के बताये स्थान पुरानी रांची के अखड़ा चौक के पास पहुंचे. वहां राजन उन्हें हथियार दिखाते हुए उसकी खूबी बताने लगा. उसी दौरान पुलिस ने उसे हथियार के साथ दबोच लिया.छवि धूमिल करने की साजिश, घर से 7.5 लाख रुपये ले गये
इधर, हटिया विस क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी ओम शंकर गुप्ता ने कहा कि चुनाव के समय उनकी छवि को धूमिल करने के लिए एक सोची-समझी साजिश रची गयी है. मंगलवार की देर रात कोतवाली डीएसपी एक अपराधी के साथ घर आये और छापेमारी कर घर की सारी वस्तुओं को तितर-बितर कर दिया. घर में रखे 7.5 लाख रुपये भी ले गये. इस संबंध में श्री गुप्ता ने भारत निर्वाचन आयोग, झारखंड चुनाव आयोग, उपायुक्त, हटिया विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी व डीजीपी को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है