DSP चंद्रशेखर और Insp. श्याम किशोर को मिलेगा गृहमंत्री बेस्ट अनुसंधानकर्ता मेडल, इस मामले का किया था खुलासा

Happy Independence Day 2021 India : केंद्रीय गृहमंत्री बेस्ट अनुसंधानकर्ता मेडल-2021, डीएसपी चंद्रशेखर और इंस्पेक्टर श्याम किशोर को मिलेगा सम्मान, सिर कटी लाश केस का खुलासा नौ दिनों में किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2021 6:54 AM

75th independence day celebration, jharkhand ormanjhi girl murder case रांची : सिल्ली (रांची) के तत्कालीन डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और ओरमांझी थाना के तत्कालीन प्रभारी श्याम किशोर महतो का चयन केंद्रीय गृहमंत्री बेस्ट अनुसंधानकर्ता मेडल-2021 के लिए किया गया है. जनवरी 2021 में ओरमांझी जंगल में युवती की सिरकटी लाश मिलने से जुड़े केस का खुलासा नौ दिनों में करने के लिए दोनों अफसरों को यह सम्मान दिया जायेगा. वहीं, रांची में पदस्थापित एनआइए के एसपी अमित कुमार सिंह का भी चयन मेडल के लिए किया गया है.

चंद्रशेखर आजाद वर्तमान में मुसाबनी ट्रेनिंग सेंटर और श्याम किशोर महतो रांची पुलिस लाइन में हैं. केंद्रीय गृहमंत्री बेस्ट अनुसंधानकर्ता मेडल के लिए देश भर से 152 पुलिस अफसरों का चयन किया गया है. एनआइए के एसपी अमित कुमार सिंह को यह सम्मान दंतेवाड़ा के बस्तर में नक्सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी सहित पांच की हुई मौत का खुलासा करने के लिए दिया जायेगा. श्री सिंह 2007 बैच के बिहार कैडर के आइपीएस हैं. फिलवक्त वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. रांची में एनआइए में सेवा दे रहे हैं.

152 पुलिस कर्मियों को मिलेगा गृह मंत्री पदक :

आपराधिक मामलों की जांच में उच्च पेशेवर मानकों को बनाये रखने के लिए देश के 152 पुलिस अधिकारी 2021 के ‘अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ से सम्मानित किये जायेंगे.

इनमें 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. जिन 152 पुलिस कर्मियों को पदक मिलेगा, उनमें सीबीआइ के 15, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र पुलिस के 11-11, उत्तर प्रदेश के 10, केरल व राजस्थान के नौ-नौ, तमिलनाडु के आठ, बिहार के सात, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली के छह-छह पुलिस कर्मी शामिल हैं. तेलंगाना के पांच पुलिसकर्मी, जबकि असम, हरियाणा, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के चार-चार पुलिसकर्मी शामिल हैं. इस पुरस्कार की शुरुआत 2018 में आपराधिक मामलों की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने के मकसद से की गयी थी.

सिर कटी लाश के केस का किया खुलासा :

तीन जनवरी 2021 की शाम को ओरमांझी के तत्कालीन थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो को सूचना मिली थी कि जंगल में एक युवती की सिर कटी लाश है. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे. इधर, सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एसआइटी बनायी गयी. इसके बाद चंद्रशेखर आजाद और श्याम किशोर महतो ने तकनीकी और खुफिया सूत्रों के सहयोग से नौ दिनों में केस का खुलासा कर आरोपी शेख बिलाल को दबोच लिया. वहीं, आरोपी ने जिस खेत में युवती का सिर छिपाया था, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया.

सीबीआइ अफसर केके सिंह को भी पदक

सीबीआइ रांची में पदस्थापित डीएसपी केके सिंह को भी जांच में उत्कृष्टता के लिए पदक मिला है. उन्हें यह पदक बैंक जालसाजी से जुड़े मामलों में बेहतर जांच के लिए दिया गया है. श्री सिंह सीबीआइ की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा में डीएसपी हैं.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version