Ranchi News: डीएसपीएमयू व एनआइइएलआइटी मिल कर चलायेंगे कोर्स
Ranchi News: डीएसपीएमयू के कुलपति ने कहा है कि विवि एनआइइएलआइटी के साथ जुड़ कर डिजिटल लिटरेसी की ओर कदम उठायेगा.
रांची. डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा है कि विवि एनआइइएलआइटी के साथ जुड़ कर डिजिटल लिटरेसी की ओर कदम उठायेगा. जिससे विद्यार्थी सशक्त होंगे. समसामयिक स्थिति में विवि में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए रोजगार प्रदत्त कौशल आधारित कोर्स आवश्यक है. कुलपति ने उक्त बातें शनिवार को एनआइइएलआइटी रांची के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ नितिन पुरी द्वारा विवि में कोर्स संचालन के लिए स्टडी सेंटर बनाने का प्रस्ताव देने पर कही. डॉ पुरी ने इसे लेकर प्रजेंटेशन भी दिया.
कंप्यूटर कोर्स के बारे में दी जानकारी
भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष गुप्ता ने विवि में कंप्यूटर से संबंधित चल रहे कोर्स के बारे में बताया. एनआइइएलआइटी के अधिकारियों ने साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के भी विद्यार्थियों के लिए बेसिक कंप्यूटर कोर्स ट्रिपल सी 01 के बारे में बताया. यह भी बताया कि विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, एआइ जैसे समसामयिक कोर्स से भी जोड़ा जायेगा. इस अवसर पर पीयूष त्रिपाठी, सचिन कुमार, डॉ ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है