dspmu news ranchi : एनइपी के सेमेस्टर का रिजल्ट निकालने वाला पहला विभाग बना कॉमर्स
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में नयी शिक्षा नीति (एनइपी) के अंतर्गत स्नातक के दो बैच का संचालन किया जा रहा है. कॉमर्स विभाग सेमेस्टर-01 का रिजल्ट जारी करने वाला पहला विभाग बना.
बीकॉम सेमेस्टर-01 का रिजल्ट हुआ जारी, एनइपी 2023-27 सत्र का पहला रिजल्ट
रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में नयी शिक्षा नीति (एनइपी) के अंतर्गत स्नातक के दो बैच का संचालन किया जा रहा है. इसमें पहली बार एनइपी के पहले सत्र 2023-27 के सभी विषयों के सेमेस्टर-01 की परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन कॉमर्स विभाग सेमेस्टर-01 का रिजल्ट जारी करने वाला पहला विभाग बना. विभाग की ओर से बीकॉम सेमेस्टर-01 की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. विवि में 50 से अधिक रेगुलर व वोकेशनल स्तर के स्नातक विषयों की पढ़ाई होती है. सभी विषयों की नयी शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर-01 की परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन कॉमर्स की ओर से सबसे पहले रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में कुल 569 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें 426 पास हुए और 143 विद्यार्थी प्रमोटेड हुए हैं. विभाग की ओर से सही समय पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया, जिसके बाद सबसे पहले रिजल्ट जारी किया गया.बांग्ला विभाग में शिक्षक नहीं, इंटरव्यू के इंतजार में 90 उम्मीदवार
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में एक साल पहले पीएचडी प्रवेश परीक्षा हुई थी. इस दौरान बांग्ला विभाग में भी 39 विद्यार्थी पीएचडी प्रवेश परीक्षा में योग्य घोषित हुए थे. इसके अलावा 60 नेट व जेआरएफ उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था. लेकिन विभाग में एक भी शिक्षक नहीं रहने के कारण सभी उम्मीदवारों का एक साल बर्बाद हो गया है. सभी इंटरव्यू के इंतजार में हैं. बांग्ला विभाग में एकमात्र शिक्षक डॉ अनिर्बान साहू हैं, जो दो वर्षों से जेपीएससी में डेपुटेशन पर हैं. मालूम हो कि बांग्ला विभाग में पीएचडी की छह सीटें हैं, जिसका फैसला इंटरव्यू के माध्यम से होना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है