रांची. झारखंड छात्र दल के तत्वावधान में डॉ रामदयाल मुंडा स्टेडियम में शुक्रवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय क्रिकेट लीग का उदघाटन मुख्य अतिथि कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है और इस तरह की किसी भी योजना को मूर्त रूप देने में विवि प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा. मुख्य आयोजनकर्ता बबलू महतो ने कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हमें संगठित प्रयास के माध्यम से सफलता अर्जित करने के लिए सक्षम बनाता है. इस क्रिकेट लीग का समापन और पुरस्कार वितरण 25 जून को किया जायेगा. इस लीग को लेकर छात्रों में उत्साह है. इसमें अब तक कुल 32 टीमें पंजीकृत हुई हैं. वहीं पहले दिन सात मैच आयोजित किये गये. विवि में इस तरह का ये पहला आयोजन है. इस अवसर पर रमेश सिंह, मिंटू चौबे, ऋषभ कुमार, अमृत मुंडा, अभय सेठ सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है