EDUCATION NEWS RANCHI : डीएसपीएमयू का परीक्षा कैलेंडर जारी, संभावित तारीखों की घोषणा

डीएसपीएमयू की ओर से 2024 और 2025 में होनेवाली मिड सेमेस्टर और इंड सेमेस्टर परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इसमें सभी परीक्षाओं से संबंधित संभावित तारीख जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 12:31 AM

फरवरी 2025 तक होने वाली परीक्षा की सूची जारी

रांची. डीएसपीएमयू की ओर से 2024 और 2025 में होनेवाली मिड सेमेस्टर और इंड सेमेस्टर परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इसमें सभी परीक्षाओं से संबंधित संभावित तारीख जारी की गयी है. इसके अलावा इसमें यह भी बताया गया है कि मिड सेमेस्टर की परीक्षा कब होगी. फरवरी 2025 तक होनेवाली परीक्षा की सूची जारी की गयी है.

यूजी और पीजी परीक्षा की संभावित तारीख हुई जारी

विवि की ओर से यूजी सत्र 2022-25 के सेमेस्टर फाइव, चार वर्षीय स्नातक कोर्स (सत्र 2023-27) के सेमेस्टर टू और सत्र 2024-28 के सेमेस्टर वन की परीक्षा की संभावित तारीख जारी की गयी है. इसके अलावा पीजी सत्र 2023-25 के सेमेस्टर थ्री और सत्र 2024-26 के सेमेस्टर की भी परीक्षा की संभावित तारीख जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार यूजी सेमेस्टर फाइव की मिड सेमेस्टर परीक्षा संबंधित विभाग छह जनवरी 2025 से 18 जनवरी तक लेंगे. इसकी फाइनल परीक्षा का आयोजन 17 से 28 फरवरी 2025 तक होगा. चार वर्षीय यूजी कोर्स के सेमेस्टर वन की मिड सेमेस्टर की परीक्षा 18 से 28 नवंबर 2024 तक और फाइनल परीक्षा नौ से 31 दिसंबर 2024 तक होगी. इसके बाद सेमेस्टर वन की मिड सेमेस्टर परीक्षा दो से 14 दिसंबर तक होगी और फाइनल परीक्षा 10 से 28 फरवरी 2025 तक होगी. इसके अलावा पीजी सेमेस्टर थ्री की मिड सेमेस्टर परीक्षा छह से 18 जनवरी तक और फाइनल परीक्षा 17 से 28 फरवरी 2025 तक और सेमेस्टर वन की मिड सेमेस्टर परीक्षा और फाइनल परीक्षा की भी यही तारीख रखी गयी है.

यूजी के चार वर्षीय कोर्स के दो पेपर के लिए मांगा विकल्प

वहीं यूजी के चार वर्षीय कोर्स में माइनर वोकेशनल कोर्स और मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स की परीक्षा होनी है. इसके लिए सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशक और को-ऑर्डिनेटर से विद्यार्थियों के विकल्पों की सूची 20 नवंबर तक मांगी गयी है. जिससे परीक्षा को इसमें शामिल किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version