डीएसपीएमयू में स्नातक की पहली सूची 17 को जारी होगी
डीएसपीएमयू में स्नातक नामांकन की पहली सूची 17 जुलाई को जारी हो सकती है.
रांची. डीएसपीएमयू में स्नातक नामांकन की पहली सूची 17 जुलाई को जारी हो सकती है. विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बस सीयूइटी स्नातक के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं विवि में नामांकन के लिए आवेदन देने की अंतिम तारीख 10 जुलाई है. विद्यार्थियों के पास अभी चार दिन और मौका है. जिसके बाद विवि की ओर से सभी सभी विषयों की पहली मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. डीएसपीएमयू के स्नातक के 43 विषयों में आवेदन आमंत्रित किये गये थे. अब तक इन विषयों में कुल 10703 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है. इसमें 29 रेगुलर कोर्स हैं और बाकी 14 वोकेशनल कोर्स हैं. वहीं सीयूइटी का रिजल्ट जारी होने के बाद इसमें विद्यार्थियों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है