डीएसपीएमयू: 10 मई से शुरू होगी स्नातक की नामांकन प्रक्रिया, चार जून को जारी होगी पहली सूची
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में स्नातक की नामांकन प्रक्रिया 10 मई से शुरू हो जायेगी. स्नातक के कुल 29 रेगुलर कोर्स और लगभग 14 वोकेशनल कोर्स में विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं.
रांची (वरीय संवाददाता). डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में स्नातक की नामांकन प्रक्रिया 10 मई से शुरू हो जायेगी. स्नातक के कुल 29 रेगुलर कोर्स और लगभग 14 वोकेशनल कोर्स में विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन लिये जायेंगे. आवेदन की प्रक्रिया 30 मई तक चलेगी. वहीं चार जून को नामांकन की पहली सूची जारी की जायेगी. इसके बाद पांच से पहली सूची की नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वहीं सीयूइटी से 50 प्रतिशत विद्यार्थियों का नामांकन स्नातक कोर्स में लिया जायेगा. वहीं इन विद्यार्थियों को भी चांसलर पोर्टल में आवेदन देना होगा. इसके बाद ही ये नामांकन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ एसएम अब्बास ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया की तैयारी हो चुकी है. जैक और आइसीएसइ बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है, इसलिए हमारी तैयारी है कि नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाये. मंगलवार को आयोजित बैठक में इस पर मुहर लगायी गयी.
स्नातक के इन विषयों में आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी
इच्छुक विद्यार्थी बांग्ला, इंग्लिश, हिंदी, हो, खड़िया, खोरठा, कुरमाली, कुडुख, मुंडारी, नागपुरी, ओड़िया, पंच परगनिया, फिलॉसफी, संस्कृत, संताली, उर्दू, बॉटनी, केमेस्ट्री, जियोलॉजी, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, मैथ्स (ए), पोलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, वोकेशनल कोर्स में बीबीए, कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीएससी इन इलेक्ट्रॉनिक्स, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, इनवायर्नमेंटल साइंस, बीकॉम, बीएससी इन फिश एंड फिशरीज, बीएससी आइटी, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, माइक्रोबॉयोलॉजी, नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी, परफॉर्मिंग आर्ट डांस, पेंटिंग, यौगिक साइंस के लिए आवेदन कर सकेंगे.ये हैं नामांकन की प्रमुख तारीख
आवेदन-10 से 30 मई तकपहली नामांकन सूची-चार जूननामांकन प्रकिया-पांच जून सेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है