DSPMU Convocation Date: रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के बच्चों की उम्मीदें और बढ़ गयी है. यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद से DSPMU में एक भी बार दिखनत समारोह का आयोजन नहीं किया गया है. हालांकि, अब प्रबंधन का कहना है कि जून माह के अंत तक विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. साथ ही बताया जा रहा है कि इस समारोह में लास्ट 2022 तक के बैच वालों को डिग्री बांटी जाएगी.
प्रबंधन ने बताया कि किसी कारण से अभी सारी डिग्रियां लिखी नहीं जा सकी है. ऐसे में जल्द से जल्द डिग्री लिखने का काम जारी है और इसके पूरा होते ही तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि हमारी तरफ से काम पूरा होने के बाद अनलाइन पंजीयन के लिए छात्रों का आवेदन मंगाए जाएंगे और उनमें से जितने भी छात्र अपना पंजीयन करते है, उनका दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा.
इस मामले में एक और संशय यह है कि रांची कॉलेज के समय के बच्चों का दीक्षांत समारोह किसके द्वारा आयोजित किया जाएगा. इस सवाल के जवाब में प्रबंधन ने यह स्पष्ट करते हुए कहा है कि 2014 से लेकर 2017 तक के बैच वालों का भी डिग्री वितरण कार्यक्रम DSPMU प्रबंधन के द्वारा ही किया जाएगा. साथ ही बताया गया कि 2014 से स्नातक और 2015 से स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए अलग से डिग्री वितरण सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा.
Also Read: DSPMU में करीब 54 लाख रुपये देकर भी बच्चों को नहीं मिल रही स्पोर्ट्स की सुविधा
बता दें कि, इसके तहत करीब 15,000 बच्चों को डिग्री मिलनी है. ऐसे में इस कार्यक्रम को दो हिस्से में बांट दिया जाएगा. जिसमें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के बच्चों को अलग से दीक्षांत समारोह में डिग्री बांटी जाएगी वहीं, रांची कॉलेज के बच्चों को Degree Distribution Ceremony कर उनकी डिग्री दी जाएगी. ऐसे में छात्रों का इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है और उम्मीदन जल्द ही उन्होंने डिग्री और टॉपर्स को मेडल मिल जाएगी.