रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को सात फरवरी को होने वाले दूसरे दीक्षांत समारोह को लेकर परीक्षा बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. इसमें कुलपति सहित अन्य ने दीक्षांत समारोह से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर सदस्यों के साथ विचार किया. वहीं निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष के प्रथम दीक्षांत समारोह में जो रजिस्ट्रेशन शुल्क 800 रुपये था, दूसरे दीक्षांत समारोह में भी वहीं शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके अलावा एक स्मारिका के प्रकाशन पर भी विचार किया गया. जो विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क में ही उपलब्ध कराया जायेगा. कुलपति ने कहा कि दूसरे दीक्षांत समारोह में स्नातक के सत्र 2021-24 और 2020-23 और स्नातकोत्तर के 2021-23 व 2022-24 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी.
दीक्षांत के लिए आठ जनवरी से होगा रजिस्ट्रेशन
दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन आठ से 15 जनवरी तक किया जायेगा. कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि जल्द ही रजिस्ट्रेशन से संबंधित सूचनाएं विवि के वेबसाइट पर समय के साथ जारी की जायेगी. निर्धारित अवधि के अंदर ही विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. बैठक में कुलपति के अलावा डीएसडब्ल्यू डॉ सर्वोत्तम कुमार, मानविकी डीन डॉ अयूब, साइंस डीन डॉ आइपी गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष गुप्ता, वित्त अधिकारी आनंद कुमार मिश्र, पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन, डॉ शुचि संतोष बरवार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है