14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DSPMU रांची में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू शुरू, 28 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी है. आज एमबीए की 14 सीटों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया था.

रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय (DSPMU) में विभिन्न विषयों में अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गुरुवार से इंटरव्यू शुरू हो गया. 19 सितंबर को एमबीए की 14 सीटों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू हुआ. इसके लिए लगभग 48 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. 20 सितंबर को इतिहास के दो पदों के लिए इंटरव्यू होगा. इसमें लगभग 58 अभ्यर्थी हैं.

कब कौन-कौन से विषय के लिए निर्धारित है इंटरव्यू की तारीख

इसी प्रकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय (Dr Shyama Prasad Mukherjee University) में 21 सितंबर को संस्कृत में तीन पदों के लिए इंटरव्यू में लगभग 24 अभ्यर्थी, 24 सितंबर को नागपुरी विषय में एक पद के लिए लगभग 39 अभ्यर्थी, 25 सितंबर को भूगोल विषय में दो पद के लिए लगभग 37 अभ्यर्थी तथा 28 सितंबर 2024 को उर्दू विषय में तीन पद पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लगभग 32 अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. इंटरव्यू के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया है. इसके बाद अर्थशास्त्र सहित अन्य बचे हुए विषयों के लिए इंटरव्यू तिथि का निर्धारण बाद में किया जायेगा.

एलएलएम कोर्स की प्रवेश परीक्षा 21 को

डीएसपीएमयू (DSPMU) अंतर्गत स्कूल ऑफ लॉ में चल रहे एलएलएम कोर्स में नामांकन के लिए परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को होगा. परीक्षा दो घंटे की होगी. लिखित परीक्षा के बाद मौखिक परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों से परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पूर्व विभागीय कार्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. साथ में आवेदन पत्र की डाउनलोड प्रति लाना अनिवार्य है. लिखित व मौखिक परीक्षाओं के संयुक्त अंकों के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे. लिखित परीक्षा के प्रश्न भारतीय संविधान तथा ज्यूरीस्प्रुडेंस से होंगे. नामांकन के इच्छुक विद्यार्थी 20 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रांची आगमन आज, शाम 5 बजे से वाहनों का परिचालन बंद, जानें वैकल्पिक रूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें