युवा महोत्सव में डीएसपीएमयू की टीम ने जीते कई पुरस्कार
37वें अंतर विवि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में डीएसपीएमयू के 11 सदस्यीय दल ने शानदार प्रदर्शन किया.
रांची. पंजाब कृषि विवि, लुधियाना में 37वें अंतर विवि राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 28 मार्च से एक अप्रैल तक किया गया. इसका आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज ने किया. इसमें डीएसपीएमयू के 11 सदस्यीय दल ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम मैनेजर डॉ राहुल देव साव और श्रीजीत चटर्जी के नेतृत्व में दल ने कई पुरस्कार जीते. क्लासिकल वोकेल सोलो की गायन प्रतियोगिता में कुमार आदित्य को द्वितीय, वेस्टर्न वोकल सोलो गायन में निशांत डेनिस तिग्गा को तृतीय और वेस्टर्न ग्रुप सांग में शांभवी पाठक, अंशिका लकड़ा, अंशु राज, प्रिंस कुमार, रविकांत निशांत तिग्गा व कुमार आदित्य के ग्रुप को तीसरा पुरस्कार मिला. इसके अलावा काटूर्निंग प्रतियोगिता में निशी को तृतीय पुरस्कार और सांस्कृतिक झांकी के लिए विवि को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ.
टीम के सदस्यों ने वीसी से की भेंट
सोमवार को टीम के सदस्यों ने कुलपति से मुलाकात की. मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों में हार और जीत परिणामों की दृष्टि से होते हैं, लेकिन वास्तविक तौर पर खिलाड़ियों में खेल भावना, सामूहिकता का संदेश और अपनत्व की वृद्धि ही किसी भी खेल प्रतियोगिता के अंतिम वास्तविक परिणाम माने जाते हैं. टीम को डीएसडब्ल्यू डॉ एसएम अब्बास, कुलसचिव डॉ नमिता सिंह और पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह सहित अन्य ने बधाई दी.