जापानी, चाइनीज और कोरियन भाषा की होगी पढ़ाईरांची़ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय तीन विदेशी भाषाओं की पढ़ाई शुरू करने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय बनेगा. यहां जापानी, चाइनीज और कोरियन भाषा की पढ़ाई होगी़ विवि प्रशासन तीनों विदेशी भाषाओं के कोर्स संचालित करने की तैयारी कर चुका है़ शुक्रवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इन तीन भाषाओं से संबंधित कोर्स पर मुहर लगायी जायेगी़ कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि विवि में तीनों भाषाओं को अलग-अलग मोड में पढ़ाया जायेगा. इसमें डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं. वहीं वर्तमान सत्र से ही इसकी पढ़ाई शुरू की जायेगी. इन तीनों विदेशी भाषाओं को एमबीए के कोर्स में आवश्यक किया जायेगाए जिससे एमबीए के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिले और उन्हें करियर के रूप में विदेश जाने का भी मौका मिल सके. इनकी पढ़ाई के लिए विशेषज्ञों को बुलाया जायेगा़
अंक में हेराफेरी कर आइटी विभाग में नामांकन
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि अंतर्गत आइटी विभाग में अंक में हेराफेरी कर नामांकन लेने शिकायत मिलने पर कुलपति डॉ टीके शांडिल्य ने वैसे सभी नामांकन को रद्द करने का आदेश दिया है. साथ ही विभाग के क्लर्क को तत्काल हटाने का निर्देश दिया. कुलपति ने पूरे मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करने का निर्णय लेते हुए 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इससे पूर्व आइटी विभाग में नामांकन में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को युवा आजसू ने हंगामा किया व एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिल कर आइटी विभाग में अंक में हेराफेरी कर नामांकन लिये जाने की शिकायत की थी. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ऋत्रिक राज कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से अब तक हुए नामांकन के कागजात की फिर से जांच कराने की भी मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने आइटी विभाग के अध्यक्ष को भी हटाने की मांग की. कार्रवाई नहीं होने पर विवि में तालाबंदी की चेतावनी भी दी. प्रतिनिधिमंडल में शिव प्रकाश शुक्ला, सुमित साहु, किशोर, अमरदीप, अभिषेक झा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है