Ranchi news : डीटीओ ने सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा दिलायी

जिला परिवहन पदाधिकारी ने कर्मियों को सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा दिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:33 AM
an image

रांची. सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कार्यालय के सभी कर्मियों को सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा दिलायी. इसी क्रम में सभी थानों और ट्रैफिक कार्यालय में भी पदाधिकारियों ने प्रतिज्ञा दिलायी.

वार मेमोरियल के पास जाम से निजात

रांची. बूटी मोड़ में सवारी लेने के लिए खड़ी कई बसाें पर जुर्माना लगाये जाने के बाद बसें झारखंड वार मेमोरियल के पास लगने लगी थीं. तीन दिन पहले वहां भी ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की और खदेड़ा, तो बसें जुमार पुल के पास लगने लगी हैं. इससे वार मेमोरियल के पास जाम से निजात मिली है. बूटी मोड़ में बसों के खड़े रहने पर ट्रैफिक एसपी ने कुछ दिन पहले बूटी मोड़ पर तैनात ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और जवानों पर कार्रवाई की थी. उसके बाद लोगों को बूटी मोड़ में जाम से निजात मिली थी. इधर, जुमार पुल के पास बसों का पड़ाव बनने से पुल के पास ही जाम लग रहा है. ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि वार मेमोरियल के पास लगने वाली आधा दर्जन बसों पर जुर्माना किया गया था. उसके बाद वहां बसें नहीं लग रही हैं. जुमार पुल के पास भी जुर्माना किया जायेगा तथा बसों को वहां से खदेड़ा जायेगा. गौरतलब है कि करीब दो माह से ट्रैफिक एसपी के आदेश से खादगढ़ा से हजारीबाग व धनबाद की ओर जाने वाली बसें टाटीसिलवे से रिंग रोड नेवरी होते हुए गंतव्य की ओर जा रही हैं. लेकिन कुछ बसें खेलगांव तथा जुमार पुल पर खड़ा होकर पैसेंजर उठाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version