ओरमांझी टोल के निकट डीटीओ ने बसों के विरुद्ध चलाया जांच अभियान
ओरमांझी टोल के निकट डीटीओ ने बसों के विरुद्ध चलाया जांच अभियान
रांची : प्रभात खबर में शुक्रवार के अंक में आदेश नहीं, पर बिहार-यूपी के लिए चल रही बसें शीर्षक से प्रकाशित खबर को परिवहन विभाग ने गंभीरता से लिया है. शुक्रवार की शाम सात बजे से जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) प्रवीण कुमार प्रकाश के नेतृत्व में ऐसे बसों के विरुद्ध ओरमांझी टोल के निकट सघन जांच अभियान चलाया गया.
रात 8.45 बजे तक कुल 14 बसों की जांच की गयी थी. इसमें एक बस पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी किया गया. कागजात में परमिट काउंटर साइन नहीं रहने पर जुर्माना किया गया. वहीं अन्य राज्यों से यात्रा कर रही बसों में कोविड-19 के रोकथाम के लिए विभागीय निर्देशों का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया.
जांच चलने पर कई बसें दूसरी रूट में भागने लगी जांच शुरू होने पर कई बसें दूसरी रूट की ओर भी भागने लगी. जबकि कुछ-कुछ बसें दूसरी ओर कुछ देरी के लिए रूक भी गयी थी. डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने कहा कि शुक्रवार को कई बसों की जांच की गयी. परमिट लेकर रूट से गुजरने वाली बसों को निर्देशों का पालन हर हाल में करने को कहा गया.
Post by : Pritish Sahay