रांची. बीएयू अंतर्गत फॉरेस्ट्री कॉलेज के फॉर्म से चोरी किये गये चार बत्तख झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी भवन के कॉरिडोर में मिले. इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब सोमवार की सुबह में झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी भवन का गेट खुलने पर कॉरिडोर के पास बाथरूम में रखे कार्टून से बत्तख के चिल्लाने की आवाज आने लगी. फॉरेस्ट्री इंटीग्रेटेड फॉर्मिंग सिस्टम में कार्यरत गार्ड ने जब बत्तख की आवाज सुनी, तो वह बगल में स्थित ओपेन यूनिवर्सिटी के कॉरिडोर के पास पहुंचा और कार्टून खोला तो पाया कि फॉर्म से चोरी हुए खाकी कैंबल ब्रीड बत्तख रखे हुए थे. गार्ड ने तत्काल इसकी जानकारी फॉरेस्ट्री डीन डॉ एमएस मलिक को दी. डीन ने तत्काल बत्तख को बरामद करवाया व फॉर्म में रखे गये अन्य बकरी, बकरा, तीन सौ बत्तख सहित कड़कनाथ मुर्गा आदि की जांच करायी. बताया जाता है कि इससे पूर्व भी फॉर्म से बकरी व बकरा गायब हो गये थे.
डेढ़ साल से फॉरेस्ट्री कॉलेज के भवन पर कब्जा
कुलपति के आदेश पर फॉरेस्ट्री कॉलेज के डीन डॉ एमएस मलिक ने सोमवार को झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी प्रशासन को पत्र लिख कर पूरा भवन खाली करने का नोटिस थमा दिया. डीन ने शीघ्र ही भवन को खाली करने के लिए कहा है. इस भवन में चार क्लास रूम हैं. साथ ही गर्ल्स कॉमन रूम हैं. झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी ने पूर्व कुलपति से विवि चलाने के लिए तीन माह के लिए भवन लिया था. लेकिन पिछड़े डेढ़ साल से इस भवन पर ओपेन यूनिवर्सिटी का कब्जा है. विवि ने भवन खाली कराने के लिए राज्यपाल व राज्य सरकार को भी पत्र भेजकर आग्रह किया है.