Weather News : झारखंड में कड़ाके की ठंड, केजी से आठवीं कक्षा के बच्चों को 13 तक छुट्टी
राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. संताल परगना को छोड़ राज्य के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान लगातार 10 डिग्री सेसि से नीचे चल रहा है. सुबह नौ बजे तक कोहरा छाया रह रहा है.
रांची. राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. संताल परगना को छोड़ राज्य के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान लगातार 10 डिग्री सेसि से नीचे चल रहा है. सुबह नौ बजे तक कोहरा छाया रह रहा है. शीतलहरी व ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने सात जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक केजी से लेकर कक्षा आठवीं तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. छह जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर छुट्टी है.
आठवीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद
राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) व सभी निजी विद्यालयों में आठ तक की कक्षाएं बंद रहेंगी. उक्त आशय का आदेश स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि वर्ग नवम से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं पूर्ववत संचालित रहेंगी. इधर रांंची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शीतलहर को देखते हुए रांची जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को छह और सात जनवरी को बंद रखने का आदेश जारी किया है. डीसी ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी इस अवधि में नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. वह विद्यालय के तय कार्यों का संपादन करना सुनिश्चित करेंगे.कड़ाके की ठंड का असर जनजीवन पर पड़ रहा
कड़ाके की ठंड का असर जनजीवन पर पड़ रहा है. ठंडी तेज हवाओं के कारण शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों को लौट जाते हैं. रूम हीटरों की मांग बढ़ गयी हैं. वहीं लोग अलाव का भी सहारा ले रहे हैं. शनिवार को कांके का तापमान तीन तथा नामकुम का पांच डिग्री सेसि रहा. वहीं, रांची का तापमान 7.9 डिग्री सेसि रहा. पलामू प्रमंडल में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहां पलामू, गढ़वा व लातेहार का न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री सेसि के आसपास चल रहा है. संताल परगना के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान शनिवार को 10 डिग्री सेसि से ऊपर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है