35 दिन बाद आज से खुलेगा निजी अस्पताल व क्लिनिक का ओपीडी, सुरक्षा का होगा पालन

कोविड-19 के कारण राज्य के सरकारी व निजी अस्पतालों का ओपीडी 35 दिनों बाद मंगलवार से खुल जायेगा. अस्पताल व क्लिनिक का ओपीडी को खोलने को लेकर सोमवार को आइएमए भवन में रांची आइएमए की बैठक हुई. इसमें ओपीडी को खोलने पर सहमति बनी.

By Shaurya Punj | April 21, 2020 12:17 AM

रांची : कोविड-19 के कारण राज्य के सरकारी व निजी अस्पतालों का ओपीडी 35 दिनों बाद मंगलवार से खुल जायेगा. अस्पताल व क्लिनिक का ओपीडी को खोलने को लेकर सोमवार को आइएमए भवन में रांची आइएमए की बैठक हुई. इसमें ओपीडी को खोलने पर सहमति बनी. आइएमए अधिकारियों ने कहा कि ओपीडी का संचालन करते वक्त सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जाये. मरीज व उनके परिजनों को मास्क पहन कर आने पर ही प्रवेश दिया जाये. बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि रांची के कलस्टर जाेन से आने वाले मरीजों को रिम्स इमरजेंसी में भेजा जाये. वहीं अन्य प्रसव के लिए सदर अस्पताल, पारस अस्पताल या सीसीएल गांधी नगर अस्पताल भेजा जाये. वहीं आइएमए द्वारा ई-ओपीडी की व्यवस्था शुरू की जाये. राजधानी के आठ डॉक्टरों काे इसके लिए चयन किया गया, जिससे परामर्श के लिए मरीज दोपहर 12 बजे से दोपहर दाे बजे तक परामर्श ले सकते है. अस्पताल व क्लिनिक के सेनिटाइजेशन कराने के लिए नगर निगम की स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण से संपर्क करने काे कहा गया.

बैठक मेें डॉ आरएस दास, डॉ प्रदीप सिंह, डाॅ जीडी बनर्जी, डॉ अनंत सिन्हा, डॉ शंभु प्रसाद, डॉ गौतम मित्रा, डॉ एसके पाॅल, डॉ राजेश कुमार, डॉ पवन कुमार वर्णवाल व डॉ महेश कुमार के अलावा रिम्स जेडीए से डॉ अजीत कुमार शामिल थे.

डॉक्टर व मोबाइल नंबर

डॉ अनंत सिन्हा-9431109615

डॉ राजेश कुमार-9431346222

डॉ गौतम मित्रा-9431328494

डॉ महेश सिंह-® 9835166143

डॉ संजय सिंह-9431103999

डॉ पवन कुमार वर्णवाल-8002824078

डॉ आरएस दास-9431115482

डॉ शंभु प्रसाद सिंह-9334308256

Next Article

Exit mobile version