भीषण गर्मी से 41 पर पारा, झुलसी फसलें

खलारी कोयलांचल क्षेत्र में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से हर वर्ग परेशान है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:57 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी खलारी कोयलांचल क्षेत्र में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से हर वर्ग परेशान है. रविवार को तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया. आनेवाले दिनों में इसमें वृद्धि की संभावना जतायी जा रही है. बढ़ते तापमान के कारण पशु-पक्षी भी गर्मी से बेहाल हो गये हैं. क्षेत्र के गांवों में सब्जी उत्पादक किसानों की फसलें भी चिलचिलाती गर्मी की चपेट में आकर झुलसने लगी हैं. जिस कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. घरों में गर्मी से राहत देने के लिए लगाये गये पंखे व कूलर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं दे पा रहे हैं. इन्हें चलाने के बाद भी लोगों के पसीने नहीं सूख रहे हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे है. गर्म हवाओं के कारण कई दिनों से लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सूर्यदेव के साथ ही गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, जो शाम ढलने तक जारी रहती है. दिन की तपिश से जनजीवन प्रभावित होकर रह गया है. गर्मी के तेवर इतने प्रचंड हैं कि लोग अपने घरों से निकलने के लिए छाता, सिर पर कपड़ा व पानी की बोतल साथ में लेकर निकलते हैं. दोपहर के समय सड़कें वाहनों के अभाव में सुनसान नजर आ रही हैं. क्षेत्र के बमने पंचायत के सब्जी उत्पादक किसान कृष्णा कुमार महतो ने बताया कि इन दिनों उन्होंने खेत में लौकी, भिंडी, नेनुआ, खीरा की फसल लगायी हैं. गर्मी व लू के कारण ये फसलें झुलस गयी है. वहीं दूसरी ओर गर्मी के साथ बिजली की कमी के चलते अनेक गांवों में पेयजल संकट भी गहरा गया है. किसानों ने बताया कि एक तो भीषण गर्मी पड़ रही है ऊपर से पानी की भी व्यवस्था नही है. गर्मी के कारण नदी, तालाब, कुएं सब सुख गये हैं. जिससे फसल में पटवन भी नहीं हो रहा है. इधर कोयला खदान में काम करनेवाले कामगार भी इस भीषण गर्मी से त्रस्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version