profilePicture

JSSC CGL Protest: आर-पार के मूड में छात्र, सीएम हाउस और राजभवन की सुरक्षा टाइट

JSSC CGL Protest : रांची में झारखंड सीजीएल कथित पेपरलीक मामले में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सीएम हाउस और राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

By Kunal Kishore | December 16, 2024 10:16 AM
an image

JSSC CGL Protest : झारखंड कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा को रद्द कराने के लिए आज रांची के नामकुम में हजारों छात्रों का जुटान होने वाला है. इस लेकर आयोग के आसपास सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. वहीं छात्रों के इस प्रदर्शन को देखते हुए सीएम हाउस, राजभवन, सचिवालय और अन्य कई महत्वपूर्ण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सीएम हाउस और राजभवन आने वाले रास्तों में बैरिकेडिंग कर दी गई है.

सुरक्षा की जिम्मेदारी आला अधिकारियों पर

सीएम हाउस और राजभवन की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. सदर डीएसपी सहित कई अन्य इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चुनौती से निपटा जाए. इसके साथ ही संबंधित थाना क्षेत्रों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है और समय-समय पर गश्ती करने को भी कहा गया है.

ट्रैफिक को भी किया गया डाइवर्ट

अलग-अलग जिलों से छात्र भारी संख्या में रांची पहुंचे की उम्मीद है. इससे ट्रैफिक व्यवस्था पर भी बोझ पड़ सकता है, इसलिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है. वहीं ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि परिस्थिति को देखते हुए ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया जा सकता है.  

परीक्षा रद्द करने की मांग के लिए जुटने वाले हैं छात्र

बता दें झारखंड सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर छात्र लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. आज रांची के नामकुम स्थित कार्यालय में हजारों की संख्या में छात्र जुटने वाले हैं. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

Also Read: JSSC CGL Prostest: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बीच आयोग कार्यालय में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Next Article

Exit mobile version