Jharkhand Assembly Election: विधानसभा चुनाव के बाद आचार संहिता हटते ही राज्य में एक साथ 1000 करोड़ की लागत से ज्यादा की सड़क योजनाओं पर काम शुरू होगा. सारी सड़कों पर एक साथ काम शुरू होना है. आचार संहिता हटते ही सारी योजनाओं पर टेंडर फाइनल कर काम शुरू कराया जायेगा.
रांची में फोर लेन सड़क बनाने का काम होगा शुरू
जानकारी के मुताबिक राजधानी रांची में इनर रिंग रोड निर्माण के तहत खेलगांव से दुर्गा सोरेन चौक, डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल तक फोर लेन सड़क पर काम शुरू होना है. जमशेदपुर में छह सड़कों का निर्माण कराना है.
कोयलांचल और संताल में होगा सड़को का निर्माण
धनबाद में भी जीटी रोड में ब्राह्माण डीहा मोड़ से खरियो मोड़, बोकारो में चंद्रपुरा-भंडारीडीह-कथारा-गोमिया पथ, गोड्डा में नयानगर से हनवारा बिहार सीमा तक, मनोहरपुर में आनंदपुर से सरीबा भाया रोकोबेरा पथ, जामताड़ा में दुमका-मसलिया-कुंडहित नाला सड़क, घाघीडीह जेल से केरवाडुंगरी पथ, सिमडेगा से लचरागढ़-इंदटांड़-कारीमाटी पथ, गढ़वा में विलासपुर-धुरकी पथ, चतरा में घंघरी हंटरगंज-चतरा पथ आदि सड़कों का निर्माण कराया जायेगा.
2025-26 में आजीविका, महिला समूह और युवाओं का लाभ देने वाली योजनाओं को मिलेगी प्राथमिकता
वर्ष 2025-26 की योजना में इस बार आजीविका, महिला समूह व युवाओं को अधिकतम लाभ देने वाली योजनाओं को शामिल किया जायेगा. ऐसी नयी योजनाओं को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी. योजना एवं विकास विभाग ने इस बाबत सभी विभागों को पत्र लिखा है. इसमें नयी योजना तैयार करने के पहले वित्त विभाग व योजना विकास विभाग से परामर्श लेने को कहा गया है. यह भी कहा गया है कि प्रस्तावित योजना की आवश्यकता व उपयोगिता के संबंध में विभाग समुचित अध्ययन करेगा.
Also Read: Jharkhand Chunav : राज्य गठन के बाद 78 से बढ़कर 128 हुई महिला प्रत्याशियों की संख्या