एप्रोच रोड नहीं रहने से चार साल से बेकार पड़ा है रांची के अनगड़ा प्रखंड में बना करोड़ों का पुल

रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के चकमे से गिरजाघर को जोड़ने के लिए शुसा नाला पर बना पुल बीते चार साल से बेकार पड़ा है. इस पुल का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. ऐसा हुआ अधिकारियों व अभियंताओं में दूरदर्शिता की कमी की वजह से. इस पुल का निर्माण 5.85 करोड़ रुपये खर्च कर किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 3:05 PM

जीतेंद्र कुमार, अनगड़ा रांची

Ranchi News: रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के चकमे से गिरजाघर को जोड़ने के लिए शुसा नाला पर बना पुल बीते चार साल से बेकार पड़ा है. इस पुल का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. ऐसा हुआ अधिकारियों व अभियंताओं में दूरदर्शिता की कमी की वजह से. इस पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल रांची की ओर से 5.85 करोड़ रुपये खर्च कर किया गया है.

इसलिए बनाया गया है पुल

इस पुल को बनाने का उद्देश्य अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत गुड़ीडीह व पैका पंचायत के दर्जनों गांवों को सीधे रांची-मुरी मार्ग से जोड़ना था, लेकिन करोड़ों ख़र्च करने के बावजूद उद्देश्य पूरा नहीं हुआ. पुल से ठीक सटा हुआ रांची-मुरी डाउन रेलवे लाइन हैु सुरक्षा कारणों से रेलवे ने यहां खंभे लगाकर दूसरे वाहनों का परिचालन रोक दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जबतक डाउन लाइन में आरओबी या अंडर पास का निर्माण नहीं होगा, इस पुल का किसी प्रकार का उपयोग नहीं हो सकता हैु वाहन क्या यहा साईकिल भी नहीं चलेगी. ग्रामीण रामनाथ महतो ने कहा कि करोड़ों ख़र्च होने के बावजूद हमें रास्ता बदलकर गुजरना पड़ता है. रांची- मुरी डाउन लाइन में ट्रेन से गुजरते हुए पुल का दृश्य काफी सुंदर नजर आता है. पुल इतना बड़ा है कि दूर से ही वह नजर आ जाता है.

जनप्रतिनिधि भी हैं उदासिन

पुल से आवागमन करने शुरू कराने के प्रति जनप्रतिनिधि भी उदासिन बने हुए हैं. ग्रामीणों के लगातार आग्रह करने के बावजूद सांसद, विधायक इस पर चुप्पी साधे हुये हैं. यहां आवागमन चालू करने के लिए अंडर पास या आरओबी की आवश्यकता है. कार्यपालक अभियंता सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. निर्माण एजेंसी ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता इस मामले में सरकार को अंधेरे में रखे हुए है. अधिकारियों की मानें तो पुल बनकर तैयार है तथा इस पर आवागमन चालू है.

Next Article

Exit mobile version