ब्लॉक लिये जाने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये

दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 12:07 AM

रांची. दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 26 मई तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. वहीं, ट्रेन संख्या 22837 हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 06, 13 एवं 20 मई को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलुरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. ट्रेन संख्या 18637 हटिया- सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस 04, 11, 18 एवं 25 मई को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 12835 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 05, 07, 12, 14, 19, 21 एवं 26 मई को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.

हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन रद्द रहेगी

रांची. रांची रेल मंडल के कुरकुरा-ओड़गा रेलखंड पर विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस 29 व 30 अप्रैल, 01, 05, 06, 07, 08 एवं 12 मई को रद्द रहेगी.

टाटानगर-हटिया ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 01 एवं 03 मई को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version