Lockdown Effect : वाहनों के पहिये थमे, तो पेट्रोल-डीजल की बिक्री भी घटी
लॉक डाउन के कारण पूरे देश में लाखों वाहनों के पहिये थम गये हैं. आवश्यक सेवाओं में शामिल वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नहीं चल रहे हैं. पूरा देश सहित रांची में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
रांची : लॉक डाउन के कारण पूरे देश में लाखों वाहनों के पहिये थम गये हैं. आवश्यक सेवाओं में शामिल वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नहीं चल रहे हैं. पूरा देश सहित रांची में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, रांची जिले में लगभग 9.5 लाख वाहन निबंधित हैं. इसमें दोपहिया और चार पहिया सहित बड़े बड़े वाहन शामिल हैं. बिक्री 70 से 80% घटी : पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान बिक्री लगभग 70 से 80% घट गयी है.
सामान्य परिस्थिति में इन 12 दिनों में रांची में पेट्रोल की बिक्री लगभग 42 लाख लीटर होती, लेकिन बिक्री अभी घटकर 12.6 लाख लीटर हो गयी है. वहीं डीजल की बिक्री सामान्य दिनों में 12 दिनों में लगभग 72 लाख लीटर होती, लेकिन इन 12 दिनों में बिक्री घटकर लगभग 14.4 लाख लीटर हो गयी है. झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के कारण वाहनों का चलना बंद हो गया है. आवश्यक सेवाओं में शामिल वाहन ही चल रहे हैं. इस कारण बिक्री पूरी तरह कम हो गयी है.