सीआइएसएफ जवान ने हाॅलपैक को जलने से बचाया
सीआइएसएफ जवान हेमंत कुमार पांडेय की तत्परता से केडीएच परियोजना में एक हाॅलपैक को जलने से बचा लिया गया.
डकरा. सीआइएसएफ जवान हेमंत कुमार पांडेय की तत्परता से केडीएच परियोजना में एक हाॅलपैक को जलने से बचा लिया गया. 15 नंबर की शाम पांच बजे परियोजना के कोयला लोडिंग प्वाइंट से कोयला लोड कर हॉलपैक जा रही थी. इसी बीच वहां मौजूद सीआइएसएफ जवान की नजर डंपर के केबिन के नीचले हिस्से में लगी आग पर पड़ी. उन्होंने हाॅलपैक को रुकवाया और ऑपरेटर को आग लगने की जानकारी दी, लेकिन ऑपरेटर को यह पता नहीं था कि हाॅलपैक में अग्निशमन यंत्र कहां रखा होता है. इसके बाद हेमंत स्वयं आग लगे हाॅलपैक पर चढ़कर अग्निशमन यंत्र को ढूंढ़कर आग को काबू में किया. इस बीच सूचना मिलने पर सीसीएल का फायर ब्रिगेड टीम भी पहुंची और पूरी तरह आग को बुझाया. मौके पर मौजूद अधिकारियों और अन्य लोगों ने जवान हेमंत कुमार पांडेय के इस कार्य की प्रशंसा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है