20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे टनल में जल भराव, राहगीरों की बढ़ी परेशानी

बचरा और बचरा बस्ती को जोड़ने वाला पंचवटी के पास रेलवे का अंडरपास टनल में जल भराव हो जाने से आम लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रतिनिधि, पिपरवार बचरा और बचरा बस्ती को जोड़ने वाला पंचवटी के पास रेलवे का अंडरपास टनल में जल भराव हो जाने से आम लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण घुटना भर पानी में चलकर आवागमन करने को विवश हैं. कई लोग पानी में गिला होने से बचने के लिए जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पार करने को बाध्य हैं. कई बार बाइक सवार जमें पानी में फंस जाते हैं. बाइक को धक्का देकर पानी से निकालना पड़ता है. यह टनल रांची-रामगढ़ मुख्यालय को भी जोड़ता है. इसलिए कोयलांचल के लोगों के लिए यह टनल महत्वपूर्ण हो जाता है. मगध-आम्रपाली टंडवा क्षेत्र से इमरजेंसी में मरीज को रांची ले जाने के लिए एंबुलेंस इसी टनल का उपयोग करते हैं. इसके अलावा सीसीएल व एनटीपीसी के अधिकारी भी इसी टनल से आवागमन करते हैं. इसके बावजूद रेलवे को आम लोगों की सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है. रेलवे अधिकारी मानते हैं कि टनल सिर्फ नाले के पानी की निकासी के लिए बना है. जबकि यह टनल रेल लाइन के उत्तर व दक्षिण इलाके के दर्जनो गांवों को जोड़ता है. पिछले वर्ष सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के सिविल विभाग द्वारा टनल को दुरुस्त किया गया था. तब टनल में नाली निर्माण कर सड़क को मिट्टी मोरम से समतल कर दिया गया था, लेकिन इस बार मॉनसून खत्म होने के बाद टनल की मरम्मत नहीं हुई है. यदि जल्द ही टनल की मरम्मत नहीं की गयी तो जल भराव वाली जगह पर बड़ा गड्ढा बन सकता है और वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें