Dumka Bermo By Election : नवरात्र पर हेमंत सोरेन पहुंचे दुमका, लोगों को दी शुभकामना, विपक्ष पर किया हमला

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को उपराजधानी दुमका पहुंचे. वे शनिवार शाम तक रहेंगे और फिर रांची लौट जायेंगे. दुमका में तीन नवंबर को उपचुनाव होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2020 8:44 AM
an image

दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को उपराजधानी दुमका पहुंचे. वे शनिवार शाम तक रहेंगे और फिर रांची लौट जायेंगे. दुमका में तीन नवंबर को उपचुनाव होना है. दुमका आने पर मुख्यमंत्री शाम के वक्त पगला बाबा मंदिर पहुंचे, जहां सायं धूप-आरती की व वंदन-पूजन किया. इसके बाद हेमंत ने कहा: दुर्गापूजा के महापर्व और लोकतंत्र के महापर्व में आसमान-जमीन का अंतर है. दुर्गोत्सव हर साल होता है और लोकतंत्र का पर्व पांच साल पर, परंतु संयोग से यहां हमारे द्वारा सीट छोड़ने की वजह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव हो रहा है.

हम जीते थे और सीट छोड़े थे. इसलिए चुनाव हो रहा है. लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करना है. आज मैं आया हूं. देखता हूं हमारे जिम्मे क्या काम है, वह करूंगा. दूसरे दल से भी लोग आ रहे हैं. लोगों के बीच सभी अपनी बातें रख रहे हैं. रखना भी चाहिए. पर, उसमें कितनी सच्चाई-कितनी झूठ है, यह लोगों को समझने की जरूरत है. जनता भागीदारी निभाकर लोकतंत्र की खूबसूरत परंपरा को मजबूत बनायेगी.

पगला बाबा मंदिर में मुख्यमंत्री ने की आरती : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शाम के वक्त शहर में निकले. वे पगला बाबा मंदिर पहुंचे, जहां सायं धूप-आरती की और वंदन-पूजन किया. मौके पर श्री सोरेन ने कहा कि कोविड-19 के बीच सीमित व्यवस्था में दुर्गापूजा मनाया जा रहा हे. मन में उल्लास है, लेकिन साथ-साथ महामरारी से उत्पन्न समस्या को लेकरभी जागरूक हैं. मेरी शुभकामनाएं राज्यवासियों को है. इस समस्या से हमें खुद से निकलना होगा. गाइडलाइन का हमें खुद पालन करना होगा.

लोबिन ने बसंत सोरेन के संग किया जनसंपर्क : बोरियो के विधायक लोबिन हेंब्रम ने शुक्रवार को पश्चिमी मसलिया के आधा दर्जन गांवों में प्रत्याशी बसंत सोरेन के संग जनसंपर्क किया तथा झामुमो की जीत सुनिश्चित कर सरकार को मजबूती प्रदान करने की अपील की. श्री हेंब्रम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व के 14 महीने के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों की जानकारी दी. बसंत सोरेन ने कहा कि जनता ने गुरुजी शिबू सोरेन व बड़े भाई हेमंत सोरेन को आशीर्वाद देने का काम किया है. वे उनके प्रतिबिम्ब के रूप में विधानसभा के लिए आशीर्वाद मांगने आये हैं.

कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची : रांची. दुमका व बेरमो उपचुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में आरपीएन सिंह, उमंग सिंघार, मैनुल हक, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, डाॅ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, धीरज प्रसाद साहू, गीता कोड़ा, सुबोधकांत सहाय, केशव महतो कमलेश, हार्दिक पटेल, संजय लाल पासवान, राजेश ठाकुर, डाॅ इरफान अंसारी, मानस सिन्हा, अशोक चौधरी, रवींद्र सिंह, रमा खलखो, बंधु तिर्की, प्रदीप यादव, ममता देवी, अंबा प्रसाद, आलोक कुमार दूबे, अमूल्य नीरज खलखो, जलेश्वर महतो, कुमार गौरव व गुंजन सिंह को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है.

Also Read: विधायक ढुलू महतो का ऑडियो वायरल- अनूपवा के बोल दिहीं, विधायक जी फोन करल हलो, औकरो औकात बताय देबो

बंधु तिर्की ने बेरमो में चलाया अभियान : मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान चलाया़ श्री तिर्की जरीडीह प्रखंड पहुंचे़ श्री तिर्की ने गायछंदा पंचायत के कई क्षेत्रों में पहुंचे़ उन्होंने डोर-टू -डोर कैंपेन किया़ श्री तिर्की ने कहा कि पूरे विधानसभा में यूपीए के पक्ष में वोटर गोलबंद है़ं भाजपा के भ्रम में आने वाले नहीं है़ं राज्य के आदिवासी-मूलवासी को धोखा देने वाली भाजपा की चाल लोगों ने समझ ली है़

Also Read: National Green Tribunal : राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का आदेश, नौ से ज्यादा पशु पालने के लिए लेनी होगी मंजूरी

Posted by : Pritish sahay

Exit mobile version